शादी, हनीमून और हत्या! इंदौर टू मेघालय फिर गाजीपुर.. आखिर सोनम के राजा की हत्या का ‘राज’ क्या है?

    यह कहानी शुरू होती है राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी से, जो मध्य प्रदेश के इंदौर में 11 मई को हुई. नई-नई शादी के बाद ये जोड़ा अपने हनीमून के लिए शिलांग पहुंचा, लेकिन 2 जून को राजा का शव शिलांग के पास एक खाई में मिला. इसके बाद सोनम लापता हो गई, जिससे पूरा मामला और पेचीदा हो गया.

    Raja Raghuvanshi Murder Mystery Sonam Raghuvanshi Shillong honeymoon crime news
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Mystery: रिश्तों की खुशियों के बीच छुपे रहस्यों का खुलासा कभी-कभी हम सोच भी नहीं पाते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया. शादी के महज कुछ दिनों बाद एक युवक की हत्या, और उसकी पत्नी का लापता होना इस कहानी को और भी रहस्यमय बना देता है. क्या सच में वो पत्नी ही अपने पति की हत्या की साज़िश रच सकती है, या इस कहानी के पीछे कोई और भी वजह है?

    हनीमून पर राजा की हत्या

    यह कहानी शुरू होती है राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी से, जो मध्य प्रदेश के इंदौर में 11 मई को हुई. नई-नई शादी के बाद ये जोड़ा अपने हनीमून के लिए शिलांग पहुंचा, लेकिन 2 जून को राजा का शव शिलांग के पास एक खाई में मिला. इसके बाद सोनम लापता हो गई, जिससे पूरा मामला और पेचीदा हो गया. पुलिस ने दावा किया कि सोनम 7 जून को गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली और उसने अपना सरेंडर करते हुए पति की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोप है कि सोनम ने अपने पूर्व प्रेमी राज कुशवाहा और उसके साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. लेकिन सवाल ये है कि क्या यह पूरी सच्चाई है?

    गाजीपुर में ढाबे पर मिली सोनम

    इस केस के सबसे अहम सबूतों में से एक सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें देखा गया है कि राजा स्कूटी पर बैठा था, और सोनम दूर खड़ी होकर फोन पर किसी से बात कर रही थी. क्या ये वही पल था जब हत्या की साजिश बनी? या फिर कुछ और भी हो रहा था? पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने भाई को भी फोन किया था जब वह गाजीपुर के ढाबे पर थी. लेकिन फिर वह 17 दिनों तक लापता कैसे रही? और शिलांग से गाजीपुर तक सोनम कैसे पहुंची? 

    मामले की गहनता से जांच कर रही पुलिस

    सोनम के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और पुलिस उसे फंसाने की कोशिश कर रही है. परिवार के लिए ये मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं, बल्कि न्याय की मांग भी है. वे पूछते हैं, क्या पुलिस सच को छिपा रही है? क्या सोनम के खिलाफ ठोस सबूत हैं या केवल शक की बातें? पुलिस ने सोनम के मोबाइल की 1 साल की चैटिंग भी निकाली है, जिसमें पूर्व प्रेमी राज का नाम सामने आया है. हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं कि चैटिंग के आधार पर ही आरोप तय कर दिए जाएं. मेघालय पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और कहा जा रहा है कि जल्द ही सब सच सामने आएगा.

    गुवहाटी से इंदौर आई, राज के साथ रुकी

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब यह स्पष्ट होता जा रहा है कि सोनम ने कोई मजबूरी में गाजीपुर का रास्ता नहीं पकड़ा था, बल्कि उसने खुद इस साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई. हैरानी की बात यह है कि पहले यह बताया गया कि सोनम सीधे शिलांग से यूपी पहुंची थी, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि वो 23 मई को गुवाहटी से इंदौर पहुंची और वहां दो दिन रुकी. 25 मई को वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली और एक किराए के मकान में रुकी. अगले ही दिन उसे एक कार से यूपी भेजा गया. हालांकि इंदौर पुलिस इस बात से इनकार कर रही है कि सोनम इंदौर आई थी.

    क्या सोनम ने ही रची थी हत्या की साजिश?

    राजा के परिवार का आरोप है कि सोनम ने ही हनीमून का पूरा प्लान बनाया था, लेकिन वापसी की टिकट नहीं कराई. यह सब देख कर लगता है कि मामला बेहद जटिल है, जिसमें सिर्फ एक सच्चाई छुपी हो. इस मर्डर मिस्ट्री में कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब अभी बाकी है — सोनम का लापता रहना, हत्या की साजिश का असली मास्टरमाइंड कौन, और क्या पुलिस की जांच पूरी निष्पक्ष है? इस सनसनीखेज मामले की पड़ताल अभी जारी है, और जैसे-जैसे नई जानकारी सामने आ रही है, लोगों के सवाल बढ़ते जा रहे हैं. क्या सच में सोनम ही इस खतरनाक साजिश की कातिल है, या फिर कहीं कोई बड़ा खेल चल रहा है? आने वाले दिनों में ही ये रहस्य सुलझेगा.

    ये भी पढ़ें: Viral Post: सोनम की बेवफाई के बाद पुरुष समाज में खौफ, सोशल मीडिया पर दे रहे ऐसे रिएक्शन