सोनम ने राजा से पहले किसके संग रचाई गुपचुप शादी, कौन है दूसरा पति? 2 मंगलसूत्र में उलझ गई कहानी

    इस केस की सबसे चौंकाने वाली कड़ी है कि सोनम के पास से बरामद दो मंगलसूत्र हुए हैं. पुलिस का मानना है कि इन दो मंगलसूत्रों में से एक वह हो सकता है जो राजा ने सोनम को शादी के वक्त पहनाया था.

    Raja Raghuvanshi Murder Case Police recovered two mangalsutras from Sonam
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड को एक महीने से अधिक हो चुका है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, यह मामला और पेचीदा होता जा रहा है. पुलिस ने इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब गहनों की जांच से कई नए रहस्य सामने आ रहे हैं.

    सोनम के पास से मिले दो मंगलसूत्र

    इस केस की सबसे चौंकाने वाली कड़ी है कि सोनम के पास से बरामद दो मंगलसूत्र हुए हैं. पुलिस का मानना है कि इन दो मंगलसूत्रों में से एक वह हो सकता है जो राजा ने सोनम को शादी के वक्त पहनाया था, जबकि दूसरा मंगलसूत्र संभवतः हत्या के बाद प्रेमी राज कुशवाहा ने सोनम को दिया हो. पुलिस इस एंगल की गंभीरता से जांच कर रही है क्योंकि यह इस प्रेम-हत्या की साजिश में एक और मजबूत कड़ी जोड़ सकता है.

    रतलाम से बरामद गहनों से खुल रही परतें

    पुलिस की टीम हाल ही में रतलाम, जो कि सोने-चांदी के बड़े व्यापार का केंद्र है, वहां पहुंची थी. यहां से कुछ गहनों को जब्त किया गया है, जिनमें एक सोने की चेन भी है. ऐसा माना जा रहा है कि यह चेन राजा की हो सकती है, जिसे उन्होंने हनीमून के समय पहना था. पुलिस ने राजा के भाई विपिन रघुवंशी को बुलाकर इन गहनों की पहचान कराई, और वह पुष्टि कर चुके हैं कि सोनम को शादी में करीब 15 लाख रुपये के गहने दिए गए थे.

    गहनों की बिक्री से हत्या के बाद का प्लान?

    पुलिस को शक है कि सोनम ने कुछ गहने रतलाम में बेच दिए थे, जिससे उसे हत्या के बाद भागने या जीवन फिर से शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मिल सके. जांच टीम अब उन ज्वेलर्स से भी पूछताछ कर रही है जिनसे सोनम का संपर्क हो सकता है.

    क्या यह हत्या सिर्फ पैसों के लिए थी?

    जांच के दौरान सामने आए तथ्यों से यह स्पष्ट होता जा रहा है कि हत्या एक सुनियोजित प्लान था, जिसमें भावनाओं से ज्यादा लालच और निजी संबंधों ने बड़ी भूमिका निभाई. अब पुलिस को सिर्फ यह साबित करना है कि दूसरा मंगलसूत्र प्रेमी ने ही दिया और राजा की संपत्ति को हथियाने के लिए यह कदम उठाया गया.

    ये भी पढ़ें: नाले में मिला सोनम का लैपटॉप, राजा रघुवंशी का मोबाइल भी बरामद, अब खुलेगाा हत्या का राज?