दिल्ली मे नगर निगम (एमसीडी) के मेयर का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया। राजा इकबाल सिंह नए मेयर निर्वाचित हुए हैं। वहीं, जय भगवान यादव उप-महापौर निर्वाचित हुए हैं। मतदान से पहले पीठासीन अधिकारी ने कहा कि अगर किसी कोई नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह ले सकता है, लेकिन नामांकन वापस लेने के लिए कांग्रेस ने इनकार किया जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके बाद मेयर का चुनाव हुआ. चुनाव के लिए 142 वोट डाले गए। इसमें राजा इकबाल सिंह को 133 वोट मिले। एक वोट अमान्य घोषित कर दिया गया।
दिल्ली की जनता के लिए फैसला बिना किसी भेदभाव के लिए जाएंगे- राजा इकबाल सिंह
मेयर का चुनाव जीत तेने के बात राजा इकबाल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया औऱ कहा कि मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा. दिल्ली की जनता के लिए फैसला बिना किसी भेदभाव के लिए जाएंगे.
आम अदनी पार्टी ने चुनाव क्यों नहीं लड़ा?
आम अदनी पार्टी ने (एमसीडी) के मेयर का चुनाव को ना लड़े का फैसला लिया था. आप का यह फैसला 2027 में होने वाले (एमसीडी) चुनावों को ध्यान में रखकर लिया गया माना जा रहा है। पार्टी का मानना है कि मेयर चुनाव में हार से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट सकता है, जिसका असर भविष्य के चुनावों पर पड़ सकता है।
ये भी पढें..पाकिस्तानी सेना को सता रहा PoK खोने का डर! LOC पर दो अतिरिक्त डिवीजन और भारी मात्रा में हथियार तैनात