Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मौत का रहस्य अब एक गहरे लव ट्रायंगल में उलझता नजर आ रहा है. 11 मई को सोनम रघुवंशी से शादी करने वाले राजा 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे थे, लेकिन 2 जून को उनका शव एक गहरी खाई में मिला.
इस सनसनीखेज मामले में अब जो खुलासे हो रहे हैं, उन्होंने सभी को चौंका दिया है. सोनम, जो कि पिछले 16 दिन से लापता थी, रविवार को आधी रात गाजीपुर के एक ढाबे में मिली. पुलिस के मुताबिक, सोनम का अपने ही दुकान के कर्मचारी राज कुशवाहा से अफेयर था और उसी के इशारे पर कथित तौर पर राजा की हत्या करवाई गई.
राजा ने मां से कही थी ये बात
राजा की मां के बयान ने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है. उन्होंने बताया कि शादी तय होने के बाद राजा ने एक बार सोनम से शादी करने से इनकार कर दिया था. उसका कहना था कि सोनम उसे लेकर उत्साहित नहीं है. हालांकि, परिवार के समझाने पर वह शादी के लिए मान गया था.
सोनम के पिता देवी सिंह ने बताया कि शादी का रिश्ता समाज की "परिचय पुस्तिका" के जरिए तय हुआ था. रामनवमी के दिन हुए समाजिक आयोजन में लड़के-लड़कियों के नाम सामने आए और वहीं से राजा का नाम पसंद किया गया. परिवारों के बीच रजामंदी से यह रिश्ता तय हुआ था.
सोनम ने पुलिस को क्या बताया?
इस बीच मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने इसे "स्पष्ट रूप से लव ट्रायंगल" का मामला बताया है. उन्होंने बताया कि इस केस में कुल चार आरोपी हैं, जिनमें से सोनम मुख्य साजिशकर्ता है और तीन अन्य विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी — इंदौर के रहने वाले हैं और भाड़े के हत्यारे बताए जा रहे हैं. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद सोनम का बयान एक नई कहानी कहता है. उसने कहा, "मुझे शिलॉन्ग से अगवा किया गया था और फिर गाजीपुर में छोड़ दिया गया." वह खुद को आरोपी नहीं, बल्कि पीड़िता बता रही है.
ये भी पढ़ें: सोनम ने रात में सखी सेंटर में क्या किया था? जानकर रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने पूछा - यहां कैसे पहुंची, दिया ये जवाब