सोनम ने रात में सखी सेंटर में क्या किया था? जानकर रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने पूछा - यहां कैसे पहुंची, दिया ये जवाब

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. जिस सोनम रघुवंशी पर अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है, वह अब खुद को पीड़िता बता रही है. मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास पति राजा का शव मिलने के बाद से लापता चल रही सोनम गाजीपुर के काशी ढाबा पर मिली, वो भी करीब 1100 किलोमीटर दूर.

    What did Sonam do at Sakhi Centre at night Raja Raghuvanshi case
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. जिस सोनम रघुवंशी पर अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है, वह अब खुद को पीड़िता बता रही है. मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास पति राजा का शव मिलने के बाद से लापता चल रही सोनम गाजीपुर के काशी ढाबा पर मिली, वो भी करीब 1100 किलोमीटर दूर. यूपी पुलिस और मेघालय पुलिस की संयुक्त तलाश के बाद इस घटनाक्रम ने सबको हैरान कर दिया है.

    गाजीपुर में ढाबे पर मिली सोनम

    गाजीपुर के राजादी पुलिस चौकी इंचार्ज रवांशु पांडे और अन्य अधिकारी जब दोबारा काशी ढाबा पहुंचे, तो वहीं उन्होंने पुष्टि की कि सोनम रविवार देर रात यहीं पाई गई थी. एक महिला पुलिस अधिकारी ने जब सोनम से यहां पहुंचने के बारे में पूछा, तो उसका जवाब चौंकाने वाला था—"मुझे कुछ याद नहीं, मुझे किडनैप कर यहां छोड़ दिया गया है."

    बेहद कमजोर हालत में पहुंची सोनम

    सोनम को गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. सेंटर की इंचार्ज प्रियंका प्रजापति ने बताया कि वह बेहद थकी हुई थी, और आते ही सो गई. सुबह उठने पर उसने कुछ खाने से मना कर दिया, केवल चाय और बिस्किट लेकर फिर सो गई. उसके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए. पुलिस ने मेडिकल जांच कराकर उसे निगरानी में रखा है.

    ढाबे पर डर से कांप रही थी सोनम

    जिस काशी ढाबे पर सोनम मिली, वहां मौजूद एक महिला ने पुलिस को बताया कि सोनम बेहद डरी हुई थी और ढंग से बात भी नहीं कर पा रही थी. ढाबा संचालक साहिल यादव से भी पुलिस ने पूछताछ की.

    मेघालय पुलिस का दावा

    मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ही राजा की हत्या की मुख्य आरोपी है. आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के ज़रिए राजा को मरवा दिया गया.

    ये भी पढ़ें: वन स्टॉप सेंटर में भी इस शख्स से बात करना चाहती है सोनम, ढाबा वाले ने बताई आधी रात की पूरी कहानी