नई जिंदगी की खुशबू तब और भी खास हो जाती है जब सितारों की दुनिया से कोई प्यारी खबर सामने आती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इसी खुशी में डूबे हैं, क्योंकि उन्होंने पहली बार अपने नन्हे बेटे की झलक दुनिया से साझा की है. लंबे समय से अपनी प्राइवेसी बनाए रखने वाला यह कपल आखिरकार वह पल लेकर आया, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई प्यारी तस्वीरों में परिणीति और राघव अपने बेटे को बेहद प्यार से थामे नजर आ रहे हैं. इसी पोस्ट के साथ उन्होंने अपने लाडले का नाम भी बताया ‘नीर’. परिणीति ने कैप्शन में लिखा कि उनका बेटा पानी की तरह साफ और प्रेम जैसा पवित्र है. इसलिए उन्होंने उसका नाम ‘नीर’ रखा है, जिसका अर्थ है पवित्रता, दिव्यता और अनंत शांति.पोस्ट में उन्होंने बेटे के नन्हे पैरों की तस्वीर भी साझा की, जिसे देखकर फैंस भावुक हो उठे.
19 अक्टूबर को बना खुशियों का नया आगमन
यह कपल 19 अक्टूबर को माता-पिता बना था. उस समय उन्होंने एक खूबसूरत कार्ड शेयर कर अपने जीवन में आए नए मेहमान की खबर दी थी.उन्होंने लिखा था कि बेटे के आने से उनका संसार जैसे पूरा हो गया है. प्यार से भरी बाहों और खिल चुके दिल के साथ उन्होंने फैंस को बताया था कि उनकी जिंदगी में एक नई रोशनी आ गई है.
प्यार से शादी तक का सफर
परिणीति और राघव की कहानी किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. दोनों की पहली मुलाकात लंदन में एक अवॉर्ड इवेंट के दौरान हुई.दिलचस्प बात यह है कि इस मुलाकात की वजह बने परिणीति के भाई, जो राघव के बड़े प्रशंसक थे.पहली ही बातचीत में दोनों के बीच एक सहज जुड़ाव महसूस हुआ, जो जल्द ही दोस्ती में बदल गया.भारत लौटकर परिणीति ने राघव के बारे में जानकारी जुटाई, और जब पता चला कि वह सिंगल हैं, तो उनके दिल में एक खास अहसास जागा. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती ने प्यार का रूप लिया, और फिर उन्होंने साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया.
परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें
अभिनेत्री हाल ही में नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में थे.फिल्म की कहानी और दोनों की शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला. अब भी यह फिल्म ओटीटी पर खूब देखी जा रही है.परिणीति और राघव के बेटे ‘नीर’ के नाम और पहली झलक ने सोशल मीडिया पर खुशी की एक नई लहर ला दी है. फैंस अब कपल के इस नए सफर पर शुभकामनाओं की बारिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: माहिका शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या ने की हनुमान जी की पूजा, हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए VIDEO वायरल