टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों मैदान से दूर भले हों, लेकिन चर्चा के केंद्र में लगातार बने हुए हैं. क्रिकेट से छोटे ब्रेक के बीच हार्दिक की पर्सनल लाइफ और आध्यात्मिक झुकाव फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आगामी साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनकी फिटनेस और टीम में वापसी को लेकर उम्मीदें भी बढ़ रही हैं. इसी माहौल के बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर आया हार्दिक का एक नया वीडियो इंटरनेट पर छा गया, जिसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ भक्ति में डूबे नजर आए.
वायरल वीडियो में हार्दिक पंड्या पूरे समर्पण के साथ हनुमान जी की पूजा में डूबे हुए दिखाई देते हैं. मंत्रोच्चार, हवन और पारंपरिक विधियों से सजे इस पूजन में हार्दिक शांत भाव से बैठे हुए कई बार आंखें मूंदकर ध्यान लगाते भी दिखे. बताया गया कि यह पूजा मंगलवार को विशेष रूप से की गई थी, और पूरा माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ था.
माहिका शर्मा ने निभाई हर रस्म में सहभागिता
हार्दिक पंड्या इस पूजा में अकेले नहीं थे. उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी उतनी ही श्रद्धा से शामिल रहीं. दोनों पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आए—हार्दिक कुर्ते में और माहिका सुन्दर पारंपरिक लिबास में. वीडियो में दोनों को साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखा जा सकता है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. कपल का यह सरल और भक्तिमय रूप सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर छाया कपल का नया अंदाज़
वीडियो सामने आते ही कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. फैंस ने हार्दिक और माहिका के शांत और आध्यात्मिक अंदाज़ की जमकर तारीफ की. इससे पहले भी दोनों की कई झलकियां चर्चा में रह चुकी हैं—कभी छुट्टियों के दौरान कैप्चर हुए पल, तो कभी साथ मिलकर कार साफ करने वाला क्यूट वीडियो. हार्दिक ने कुछ समय पहले अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था, जिसके बाद से यह कपल सोशल मीडिया का फैवरिट बन चुका है.
क्या टीम इंडिया में वापसी के संकेत?
हार्दिक पंड्या अभी चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं. टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों ही उनकी फिटनेस को लेकर आशान्वित हैं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज से पहले उनकी वापसी संभावित मानी जा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मैदान से दूर बिताया आध्यात्मिक और शांत समय उनके खेल में कितना सकारात्मक प्रभाव डालता है.
यह भी पढ़ें: भारत की दमदार जीत, ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री; नया, अनूठा और पूरी तरह अलग अंदाज़