20 किलोमीटर की ऊंचाई पर राफेल की अभूतपूर्व सटीकता, MICA मिसाइल से उड़ाया लक्ष्य

    फ्रांस की वायु सेना ने आधुनिक युद्धक क्षमताओं का एक और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए, 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे लक्ष्य को MICA मिसाइल से मार गिराया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को फ्रांसीसी रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने “रणनीतिक मील का पत्थर” करार दिया है.

    Rafale Fighter jet shoots using mica missile
    Image Source: Social Media

    फ्रांस की वायु सेना ने आधुनिक युद्धक क्षमताओं का एक और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए, 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे लक्ष्य को MICA मिसाइल से मार गिराया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को फ्रांसीसी रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने “रणनीतिक मील का पत्थर” करार दिया है. यह ऑपरेशन राफेल लड़ाकू विमान द्वारा अंजाम दिया गया, और इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया.

    क्या था ऑपरेशन का उद्देश्य?

    इस मिशन के तहत, राफेल ने उन हाई-एल्टीट्यूड स्ट्रेटोस्फेरिक गुब्बारों को निशाना बनाया, जो फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी CNES (नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज) द्वारा संचालित थे. हालांकि ये गुब्बारे अपने वैज्ञानिक उद्देश्यों को पूरा कर चुके थे और अब डिस्पोजल की स्थिति में थे, लेकिन इस बार उन्हें एक लाइव मिसाइल इंटरसेप्शन टेस्ट के तहत नष्ट किया गया. ये गुब्बारे करीब 65,000 फीट (20 किलोमीटर) की ऊंचाई पर उड़ रहे थे. यानी उस रेंज में, जहां आज तक कोई मिसाइल परीक्षण नहीं किया गया था.

    रक्षा मंत्री का बयान और सैन्य रणनीति में नई दिशा

    फ्रांस के रक्षा मंत्री ने कहा, राफेल और मिराज-2000 विमानों ने CNES के उच्च ऊंचाई पर उड़ने वाले गुब्बारों पर MICA मिसाइल से सफलतापूर्वक निशाना साधा. यह हमारे वायुसैनिकों की तकनीकी दक्षता का प्रमाण है और हाई-एल्टीट्यूड इंटरसेप्शन की दिशा में पहला ठोस कदम है. उन्होंने आगे बताया कि यह परीक्षण न केवल फ्रांसीसी वायुसेना की क्षमताओं को नई ऊंचाई देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आने वाले समय में समताप मंडल भी एक संभावित संघर्ष क्षेत्र बन सकता है.

    MICA मिसाइल: आधुनिक युद्ध का अत्याधुनिक हथियार

    MICA (Missile d’interception, de combat et d’autodéfense) एक मल्टी-रोल एयर-टू-एयर मिसाइल है, जिसे राफेल, मिराज-2000 और यूरोफाइटर टाइफून जैसे आधुनिक विमानों के लिए विकसित किया गया है. इसकी प्रमुख विशेषताएं हैं. BVR (Beyond Visual Range) और शॉर्ट रेंज दोनों स्थितियों में कारगर. पिन-पॉइंट एक्यूरेसी के साथ लक्ष्य पर वार. सभी मौसमों में ऑपरेशन की क्षमता. इन्फ्रारेड सीकर से लक्ष्य की गर्मी पहचानने की ताकत. जैमर रेजिस्टेंस – दुश्मन के रेडार जैमिंग सिस्टम को निष्क्रिय करने की क्षमता. गुप्त और तेज़ अवरोधन की विशेषता

    पाकिस्तान के दावों को करारा जवाब?

    इस सैन्य सफलता का महत्व तब और बढ़ जाता है जब हम इसे पाकिस्तान के हालिया आरोपों के संदर्भ में देखते हैं. बीते महीने पाकिस्तान ने फ्रांस से खरीदे गए राफेल विमानों को लेकर कुछ बिना सबूत के दावे किए थे, जिन्हें अब यह प्रदर्शन अप्रत्यक्ष रूप से खारिज करता है.

    यह भी पढ़ें: युद्ध खत्म तो शुरू हुआ ट्रंप का टैरिफ राग! पड़ोसी के साथ एक झटके में तोड़ दी वार्ता