Donald Trump को 33 अरब का महल जैसा विमान देगा कतर का शाही परिवार

    वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर वैश्विक सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह चुनाव या ट्वीट नहीं, बल्कि एक अत्यधिक विलासितापूर्ण और विवादास्पद उपहार है. कतर सरकार द्वारा ट्रंप को बोइंग 747-8 जंबो जेट भेंट किए जाने की खबरों ने अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस विमान की अनुमानित कीमत 400 मिलियन डॉलर (करीब 3400 करोड़ रुपये) बताई जा रही है, जो इसे अब तक किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिला सबसे महंगा विदेशी उपहार बना देता है.