ट्रंप के दीवाने हुए पुतिन? अमेरिकी राष्ट्रपति के तारीफों के बांधे पुल; बोले- वह काफी साहसी हैं

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के पूर्व और संभावित भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर सराहना की है. एक रूसी टीवी इंटरव्यू में पुतिन ने ट्रंप को “साहसी और अडिग नेता” बताया, जिन्होंने व्हाइट हाउस की ओर वापसी के रास्ते में दो जानलेवा हमलों का सामना कर खुद को साबित किया है.

    Putin praises trump over his effort in ukraine israel war
    Image Source: Social Media

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के पूर्व और संभावित भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर सराहना की है. एक रूसी टीवी इंटरव्यू में पुतिन ने ट्रंप को “साहसी और अडिग नेता” बताया, जिन्होंने व्हाइट हाउस की ओर वापसी के रास्ते में दो जानलेवा हमलों का सामना कर खुद को साबित किया है. वहीं दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने पुराने रुख पर लौटते दिखाई दिए और ईरान को उसके यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को लेकर सख्त लहजे में चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर ईरान ने परमाणु गतिविधियां बढ़ाईं, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा.

    पुतिन ने क्यों की ट्रंप की तारीफ?

    पुतिन ने ट्रंप की राजनीतिक दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता को लेकर कहा डोनाल्ड ट्रंप ने ना केवल घरेलू राजनीति में चुनौतीपूर्ण हालातों का सामना किया, बल्कि दो हत्या के प्रयासों से खुद को सुरक्षित भी रखा. यह उनके साहस और नेतृत्व की मिसाल है. इसके साथ ही, पुतिन ने अमेरिकी राजनीति में ट्रंप की भूमिका को "गंभीर और निर्णायक" करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की वापसी की राह आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने जो दृढ़ता दिखाई, वह उन्हें एक विशिष्ट नेता बनाती है.

    घरेलू-विदेशी नीति में ट्रंप की भूमिका की सराहना

    पुतिन ने ट्रंप की अमेरिकी घरेलू नीतियों के साथ-साथ उनकी मध्य पूर्व और यूक्रेन जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के प्रयासों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा ट्रंप अमेरिका में आर्थिक और सामाजिक सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं. साथ ही, वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी संतुलन लाने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर यूक्रेन और मध्य पूर्व में.

    रूस-अमेरिका संबंधों में नए संकेत


    पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस और अमेरिका के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर संबंध काफी तनावपूर्ण हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप की संभावित सत्ता में वापसी के प्रति पुतिन की यह सकारात्मक प्रतिक्रिया, रूस-अमेरिका संबंधों में नई संभावनाओं के संकेत दे सकती है.

     “यूरेनियम संवर्धन बंद करो, वरना...”


    ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान दो टूक कहा कि अगर ईरान ने फिर से यूरेनियम संवर्धन तेज किया, तो अमेरिका उसकी परमाणु साइट्स पर हमला करेगा. हम जान चुके हैं कि ईरान क्या कर रहा है. अगर उन्होंने संवर्धन को बढ़ाया, तो हम चुप नहीं बैठेंगे,” ट्रंप ने चेतावनी दी.यह बयान आते ही पश्चिम एशिया में कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है.

    खामेनेई की जान बचाने का दावा


    अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि इजरायल-ईरान संघर्ष के दौरान उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की जान बचाई थी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को खामेनेई की वास्तविक लोकेशन की पूरी जानकारी थी, फिर भी उन्होंने टारगेटिंग से परहेज़ किया. साथ ही ट्रंप ने यह भी दोहराया कि ईरान की तीन बड़ी परमाणु साइटें अमेरिकी कार्रवाई में पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं.

    यह भी पढ़ें: 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर राफेल की अभूतपूर्व सटीकता, MICA मिसाइल से उड़ाया लक्ष्य