20 दिन बाद पूर्णम कुमार की वतन वापसी, अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौटा बीएसएफ जवान

    बीएसएफ (BSF) के जवान पूर्णम कुमार, जो गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे, उन्हें पाकिस्तानी सेना ने आखिरकार रिहा कर दिया है.

    Purnam Kumar BSF jawan returns to India Pakistan
    पूर्णम कुमार | Photo: X

    नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. बीएसएफ (BSF) के जवान पूर्णम कुमार, जो गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे, उन्हें पाकिस्तानी सेना ने आखिरकार रिहा कर दिया है. आज सुबह करीब 10:30 बजे उन्हें अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत को सौंपा गया.

    अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे

    पूर्णम कुमार 23 अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनाती के दौरान गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे. पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया था. इसके बाद से वह करीब 20 दिनों तक पाकिस्तान की हिरासत में रहे. इस दौरान उनके परिवार और देशभर में चिंता का माहौल बना रहा, खासतौर पर उस समय जब भारत-पाक रिश्तों में पहले से ही भारी तनाव था.

    पूरे देश में राहत की लहर

    इस घटना के एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के पीछे पाकिस्तान-समर्थित आतंकियों का हाथ होने का संदेह जताया गया, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने सीमापार आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. जवाब में पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया आई, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया.

    ऐसे नाजुक माहौल में जब एक भारतीय जवान पाकिस्तान की हिरासत में चला गया, तो यह न सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों बल्कि उनके परिवार के लिए भी भारी चिंता का विषय बन गया. हालांकि अब उनके सुरक्षित वतन वापसी की खबर से पूरे देश में राहत की लहर दौड़ गई है.

    ये भी पढ़ेंः भरी सभा में झुककर एक महिला के छुए पैर, शपथ ग्रहण से पहले CJI बीआर गवई ने किसका लिया आशीर्वाद?