PSEB Datesheet 2026: पंजाब बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं क्लास की डेटशीट, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षा

    PSEB Datesheet 2026: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने विद्यार्थियों के लिए एक अहम घोषणा की है. शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट अब जारी कर दी गई है.

    Punjab Board Exam PSEB 10th and 12th Date Sheet 2026
    Image Source: Freepik

    PSEB Datesheet 2026: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने विद्यार्थियों के लिए एक अहम घोषणा की है. शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट अब जारी कर दी गई है. इसके बाद, छात्रों में परीक्षा के बारे में चल रही असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है. यह शेड्यूल नियमित और ओपन स्कूल, दोनों श्रेणियों के छात्रों के लिए लागू होगा. विद्यार्थी इस शेड्यूल को पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

    कब से शुरू होंगी परीक्षाएं?

    पंजाब बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मार्च 2026 से प्रारंभ होगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

    परीक्षाओं की तैयारी के लिए बोर्ड की सलाह

    पंजाब बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपनी विषयवार परीक्षा तिथियों को ध्यान से देखें और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई और रिवीजन की योजना बनाएं. इसके अतिरिक्त, छात्रों को अपनी परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड, दिशा-निर्देश और किसी भी प्रकार के बदलाव की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए.

    स्कूलों के लिए निर्देश

    बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे अपनी अकादमिक गतिविधियों और रिवीजन क्लासेस को नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार व्यवस्थित करें, ताकि बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से और बिना किसी रुकावट के आयोजित की जा सके.

    PSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट

    6 मार्च 2026 - सामाजिक विज्ञान
    7 मार्च 2026 - संगीत (गायन)
    9 मार्च 2026  - पंजाबी-A / पंजाब इतिहास व संस्कृति-A
    11 मार्च 2026 - अंग्रेजी
    13 मार्च 2026 - हिंदी / उर्दू
    16 मार्च 2026 - विज्ञान
    19 मार्च 2026 - पंजाबी-B / पंजाब इतिहास व संस्कृति-B
    24 मार्च 2026 - गणित
    27 मार्च 2026 - कंप्यूटर साइंस
    1 अप्रैल 2026 - हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन

    बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि व्यावसायिक और NSQF से जुड़े विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग निर्धारित तिथियों पर कराई जाएंगी.

    PSEB 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट

    17 फरवरी 2026 - होम साइंस
    20 फरवरी 2026 - बिजनेस स्टडीज
    25 फरवरी 2026 - अर्थशास्त्र
    27 फरवरी 2026 - अकाउंटेंसी
    7 मार्च 2026 - जनरल इंग्लिश
    9 मार्च 2026 - भूगोल
    12 मार्च 2026 - जनरल पंजाबी
    18 मार्च 2026 - कंप्यूटर साइंस
    20 मार्च 2026 - इतिहास
    25 मार्च 2026 - गणित
    30 मार्च 2026 - राजनीति विज्ञान / भौतिकी
    1 अप्रैल 2026 - पंजाबी / हिंदी / इंग्लिश (इलेक्टिव)
    4 अप्रैल 2026 - रसायन विज्ञान / NSQF व्यावसायिक विषय

    डेटशीट डाउनलोड कैसे करें?

    • सबसे पहले, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
    • होमपेज पर “Admit Card / Roll Number” या “Latest News” सेक्शन पर क्लिक करें.
    • "Class 10th / Class 12th Admit Card 2026" लिंक पर क्लिक करें.
    • अब स्कूल लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
    • सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
    • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें. 

    ये भी पढ़ें: दुश्मनों की होगी नींद हराम! DRDO को मिली बड़ी सफलता, एक लॉन्चर से दो मिसाइलों को किया लॉन्च