पत्नी की मांग में प्रेमी ने भर दिया सिंदूर, खड़ा-खड़ा देखता रह गया पति! प्रतापगढ़ का हैरान कर देने वाला मामला

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रमगढ़ा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी.

Pratapgarh Husband got his wife married to her lover up unusual marriage
Image Source: Social Media

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रमगढ़ा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी, और ये सब तब हुआ जब पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही. मामला थाना आसपुर देवसरा के तहत आता है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के रिश्ते को स्वीकार करते हुए उसके प्रेमी से शादी करा दी.

पति की सहमति से पत्नी ने प्रेमी से की शादी

साल 2016 में आशीष तिवारी ने पिंकी से शादी की थी, लेकिन बीते शनिवार को आशीष ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. आशीष ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, और रविवार को थाने में पंचायत का आयोजन किया गया. हालांकि, पिंकी अपने प्रेमी अमित के साथ रहने पर अड़ी रही, और पति को आखिरकार उसके फैसले को मानना पड़ा. आशीष ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमी से कराने के लिए अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विशेष रूप से विवाह समारोह आयोजित कराया.

मंदिर में हुआ विवाह, प्रेमी ने भरा सिंदूर 

पिंकी और उसके प्रेमी अमित की शादी मंदिर में हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित ने पिंकी के माथे पर सिंदूर भरते हुए उसे अपनी पत्नी बना लिया, और पिंकी ने प्रेमी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस पूरे घटनाक्रम ने गांव में चर्चा का विषय बना दिया है, और लोग इस अनोखी शादी को लेकर हैरान हैं.

बच्चों ने मां के साथ जाने से किया इनकार

इस घटना का सबसे भावुक पहलू बच्चों से जुड़ा है. आशीष और पिंकी के दो छोटे बेटे हैं— 7 साल का अभिनव और 4 साल का अनुराग. जब मां अपने प्रेमी के साथ जाने लगी, तो बच्चों ने अपनी मां से साफ तौर पर इनकार कर दिया. दोनों बच्चों ने पिता के साथ रहने का फैसला किया, और इसने पूरी घटना को और भी भावुक बना दिया.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर शव के किए टुकड़े, रोज एक-एक कर जलाए; फिर नीले बक्से ने खोले राज