Jhansi Preeti Murder Case: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 64 वर्षीय रिटायर्ड रेलकर्मी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव के टुकड़ों को जलाने का घिनौना तरीका अपनाया, जिससे यह मामला और भी सनसनीखेज बन गया. यह हत्या 8 जनवरी को हुई थी, लेकिन हत्यारे की जालसाजी के कारण उसका पर्दाफाश 17 जनवरी को हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है.
दिल दहला देने वाला कृत्य
आरोपी का नाम राम सिंह परिहार उर्फ बृजभान है, जो पहले से दो शादियां कर चुका था और प्रीति को अपनी तीसरी पत्नी मानता था. दोनों के बीच पिछले दस वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल ही में प्रीति के व्यवहार में बदलाव आ गया था. बृजभान को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से बातें करती है और पैसे मांगती है. इस बढ़ते विवाद और पैसों को लेकर हुए झगड़ों से परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई और 8 जनवरी को अपनी पत्नी प्रीति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
शव को जलाने का खौफनाक तरीका
आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने दो दिन तक शव के साथ कमरे में ही रहा. जब बदबू फैलने लगी, तो उसने शव के टुकड़े करना शुरू किया. बृजभान ने शव को कुल्हाड़ी से कई हिस्सों में काटा और फिर सात दिनों तक रात के अंधेरे में उन टुकड़ों को जलाता रहा, ताकि किसी को शक न हो. उसने मृतक के शरीर को पूरी तरह से जलाने का प्रयास किया और केवल जले हुए हड्डियों के टुकड़े ही बच पाए.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
17 जनवरी को बृजभान ने शव के अवशेषों को ठिकाने लगाने के लिए एक लोडिंग वाहन बुक किया. लेकिन वाहन के ड्राइवर ने बक्से से बदबू और पानी टपकते देख संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने नीले बक्से की तलाशी ली, तो उसमें जले हुए हड्डियों के टुकड़े और राख मिले. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को पकड़ने में पुलिस की मेहनत और तफ्तीश
पुलिस को आरोपी की तलाश में 20 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए मोबाइल बंद कर रिश्तेदारी में छिप गया था. लेकिन एक फोन कॉल ने उसकी लोकेशन का खुलासा कर दिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी की दूसरी पत्नी गीता और उसका बेटा नितिन भी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मामले की जांच
पोस्टमॉर्टम के दौरान शव पूरी तरह से जल चुका था, केवल हड्डियों के छोटे टुकड़े ही जांच के लिए सुरक्षित किए जा सके. पुलिस ने हत्या के प्रमाण जुटाए हैं और एसपी सिटी प्रीति सिंह के मुताबिक यह सुनियोजित हत्या का मामला है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 4 महीने पहले की थी लव मैरिज.. वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग