संभल ईदगाह के बाहर पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती, हजारों मुस्लिमों ने अदा की नमाज

संभल: उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. संभल, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Policemen and paramilitary forces deployed outside Sambhal Idgah
AI Image | Photo: Freepik

संभल: माह-ए-रमजान का पाक महीना समाप्त हो चुका है और आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है. देश भर के मुसलमानों ने अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर हर जगह खुशी और उल्लास का माहौल है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे.

पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. संभल, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संभल के ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी. सांसद जियाउर रहमान वर्क समेत हजारों मुसलमान ईद की नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे, जहां शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई और अमन-शांति की दुआ की गई.

नमाज अदा करने के बाद, संभल के मुसलमानों ने कहा कि उन्होंने दुआ की है कि संभल में कभी भी पहले जैसी हिंसा न हो, हिंदू-मुसलमानों के बीच भाईचारा बना रहे और संभल में पूरी तरह से अमन-शांति हो. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमानों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया, लेकिन काली पट्टी नहीं पहनी और ईद के मौके पर नए कपड़े पहनना जरूरी समझा. वहीं, संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि उन्होंने दुआ की है कि जो बेगुनाह लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए और संभल में शांति बनी रहे.

काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की

कुछ जगहों पर काली पट्टी बांधकर भी नमाज अदा की गई. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में ऐसा किया गया. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में भी मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में भी वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई.

देश के कई हिस्सों में रविवार शाम को ईद-उल-फितर का चांद नजर आया और रमजान का महीना समाप्त हो गया. सोमवार को देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर सभी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई. यह त्योहार आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए और आपके सभी प्रयासों में सफलता दे. ईद मुबारक."

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: RR vs CSK मैच में धोनी के आउट होते ही वायरल हुई ये लड़की, कमेंटेटर बोले- दिल टूटा है...