IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी जो कुछ भी करते हैं, वह खबर बन जाती है. 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां मैदान पर धोनी आउट हो गए, वहीं स्टेडियम में बैठी एक लड़की रातों-रात वायरल हो गई. उसकी चेहरे की शिकन और गुस्से भरे भाव देखकर यह समझना मुश्किल नहीं था कि उसका दिल टूट चुका था. सवाल उठता है कि यह सब क्यों हुआ और वो लड़की कौन थी? जाहिर है, इन सवालों के जवाब राजस्थान के खिलाफ धोनी के आउट होने से जुड़ी हैं.
धोनी के आउट होते ही स्टेडियम में बैठी लड़की का रिएक्शन वायरल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 20 रन बनाने थे. स्ट्राइक पर धोनी थे और गेंदबाजी पर संदीप शर्मा, जिन्होंने ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से की. लेकिन, जब संदीप ने पहली लीगल गेंद फेंकी, तो धोनी बड़े शॉट के चक्कर में बाउंड्री पर लपके गए और आउट हो गए. धोनी के आउट होते ही स्टेडियम में बैठी उस लड़की का रिएक्शन वायरल हो गया.
"दिल टूट गया है"
वायरल हुई लड़की का रिएक्शन देखकर साफ पता चलता है कि वह धोनी की बहुत बड़ी फैन थी. उसके चेहरे पर ऐसे भाव थे, जैसे गुस्सा उसकी नाक पर था. कमेंटेटर भी उसके रिएक्शन पर टिप्पणी करते हुए कहते सुनाई दिए, "दिल टूट गया है."
A fan reaction when Dhoni got out #CSKvsRRpic.twitter.com/7upKiliFq5
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) March 30, 2025
इसमें कोई शक नहीं कि धोनी के आउट होने से करोड़ों फैंस का दिल टूट जाता है, लेकिन गुवाहाटी के स्टेडियम में मौजूद उस लड़की ने जिस तरह का रिएक्शन दिया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सबकी नजरों में आ गया.
धोनी के आउट होने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की उम्मीद भी टूट गई. अगर हम धोनी के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 11 गेंदों में 16 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था. यह दूसरी बार था जब संदीप शर्मा ने धोनी का विकेट लिया और वो भी उस समय जब मैच की तस्वीर पलट रही थी. धोनी के क्रीज पर होते हुए चेन्नई के फैंस को जीत की उम्मीद थी, लेकिन उनके आउट होने से न सिर्फ फैंस का दिल टूटा, बल्कि सीएसके की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई.
ये भी पढ़ेंः IPL 2025 Points Table: 15 ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का बेहद खराब प्रदर्शन, टॉप-5 से भी गायब