रायपुर में अंडा बेचने से तोमर ब्रदर्स ने शुरुआत की थी। एक का नाम रोहित है तो दूसरे का नाम वीरेंद्र। अंडे की रेहड़ी लगाने के कुछ दिनों बाद ये लोग ऑटो चलाने लगे और फिर देखते ही देखते हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में रोहित तोमर टॉप पर पहुंच गया। करनीसेना का अध्यक्ष बन वीरेंद्र तोमर और उसके भाई रोहित तोमर का आतंक रायपुर ही नही बल्कि कई और शहरों में फैला हुआ था।