Action on Tomar Brothers : Tomar Brothers के घर पुलिस का छापा, क्या-क्या मिला?

    Police raid at Tomar Brothers house

    रायपुर में अंडा बेचने से तोमर ब्रदर्स ने शुरुआत की थी। एक का नाम रोहित है तो दूसरे का नाम वीरेंद्र। अंडे की रेहड़ी लगाने के कुछ दिनों बाद ये लोग ऑटो चलाने लगे और फिर देखते ही देखते हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में रोहित तोमर टॉप पर पहुंच गया। करनीसेना का अध्यक्ष बन वीरेंद्र तोमर और उसके भाई रोहित तोमर का आतंक रायपुर ही नही बल्कि कई और शहरों में फैला हुआ था।