"तेरे नाती का एनकाउंटर कर दूंगा..", दरोगा ने बुजुर्ग महिला को दी धमकी, SP ने किया सस्पेंड

    Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार गांव में एक दारोगा मंशाराम गुप्ता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला को उसके नाती का एनकाउंटर करने की खुलेआम धमकी देता नजर आ रहा है.

    police inspector threatened an elderly woman SP suspended him in Jaunpur
    Image Source: Social Media

    Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार गांव में एक दारोगा मंशाराम गुप्ता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला को उसके नाती का एनकाउंटर करने की खुलेआम धमकी देता नजर आ रहा है. बुजुर्ग महिला दारोगा के पैरों में हाथ जोड़ती रही, लेकिन वर्दी में चूर अफसर की जुबान पर कोई लगाम नहीं थी.

    मामला एक विवादित भूमि को लेकर चल रहा है, जो फिलहाल अदालत में विचाराधीन है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दारोगा अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर दूसरे पक्ष को अवैध रूप से निर्माण कार्य करने में मदद कर रहे थे. जब बुजुर्ग महिला और उसका नाती विशाल यादव इस निर्माण का विरोध करने लगे, तो मंशाराम गुप्ता ने कहा, “अबकी मिला तो एनकाउंटर कर दूंगा, एक मुकदमा लाद दिया है.”

    महिला हाथ जोड़ती रही, दारोगा दे रहा था धमकी

    इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला कलावती दारोगा के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रही है, लेकिन दारोगा दोबारा धमकी दोहराते हुए कहता है कि “विशाल को अब नहीं छोड़ूंगा.” इस दौरान आस-पास दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे.

    पहले भी विवादों में रहे हैं मंशाराम गुप्ता

    यह पहला मौका नहीं है जब मंशाराम गुप्ता चर्चा में आए हों. इससे पहले वह शाहगंज कोतवाली में भी अपने रवैये और कथित दबंगई के चलते लोगों के निशाने पर रहे हैं. पुलिस विभाग में उनके व्यवहार को लेकर पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं.

    SP ने किया निलंबित

    वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह को विभागीय जांच के लिए नियुक्त किया गया है. हालांकि, पीड़ित युवक को डर है कि कहीं रातोंरात फर्जी मुठभेड़ में उसे मार न दिया जाए. इसी डर से उसने फिलहाल अपना घर छोड़ दिया है.

    ये भी पढ़ें: "मेरा हाल भी रघुवंशी जैसा...", गोवा जाते समय बीवी के सामने पीटा, 10 दिन बाद लौटा, पति की कहानी सुनकर चौंक जाएंगे आप