दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी IPS अफसर, लोगों से करता था ठगी, गाड़ी पर स्टिकर-सायरन लगाकर झाड़ता था रौब

दिल्ली पुलिस ने एक और फर्जी पुलिस अफसर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. इस बार आरोपी खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसर बताता था और लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था.

Police Crime Branch arrested a fake IPS officer who was using a fraudulent ID
Image Source: Freepik

दिल्ली पुलिस ने एक और फर्जी पुलिस अफसर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. इस बार आरोपी खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसर बताता था और लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया, जो खुद को पुलिस अफसर बता कर ठगी करता था. आरोपी के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं और वह कई राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.

फर्जी IPS अफसर बनने वाले आरोपी की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विमल भट्ट उर्फ सोनू है, जिसे पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, विमल खुद को IB का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर लोगों से ठगी करता था. न केवल उसने फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया, बल्कि अपनी गाड़ी पर 'POLICE' का झूठा स्टिकर भी लगा रखा था, साथ ही सायरन और लाउडहेलर का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करता था. यह तरीका वह लंबे समय से चला रहा था, जिससे वह कई लोगों से पैसे निकालने में सफल हो चुका था.

आरोपी पर लगे गंभीर आरोप

इस आरोपी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज रखने के गंभीर आरोप लगे हैं. आरोपी को कोर्ट ने अगस्त 2025 में भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419, 467, 468, और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, विमल केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था, और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

पहले भी हो चुकी हैं फर्जी पुलिस अफसरों की गिरफ्तारियां

यह पहला मामला नहीं है जब दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अफसर को गिरफ्तार किया है. इससे पहले राजस्थान के भिवाड़ी में भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फर्जी IPS अफसर बनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी सौरभ कुमार (34) ने पुलिस स्टेशन में पहुंचकर खुद को IPS अफसर बताते हुए एक स्पेशल मिशन पर होने की बात कही थी. उसने स्टाफ से होटल में रुकने की व्यवस्था करने को कहा, लेकिन जब उसकी जांच की गई तो वह अपने पास फर्जी आईडी कार्ड दिखा रहा था.

फर्जी अफसरों की गिरफ्तारी पर लगातार हो रही कार्रवाई

इससे पहले, दिसंबर में महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में एक और फर्जी IPS अफसर, नीलेश काशीराम राठौड़ को गिरफ्तार किया था. वह दिल्ली का एक IPS अफसर बनकर घूम रहा था और धोखाधड़ी के कई मामलों में वॉन्टेड था. उसकी गिरफ्तारी से यह साबित होता है कि पुलिस प्रशासन इस तरह के अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है.

ये भी पढ़ें: पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर पत्नी और बच्चे का भी किया कत्ल... चेन्नई में दिल दहलाने वाली वारदात