PM Modi In Bihar Visit: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक ऐतिहासिक दिन की तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और चंपारणवासियों को करीब 7000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम को लेकर ज़िला प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा है.
आज़ादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री छह बार मोतिहारी पहुंचे
बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री और कुढ़नी से विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने सभा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा, "आज़ादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो मोतिहारी छठी बार आ रहे हैं. यह चंपारणवासियों के लिए गर्व का विषय है." उन्होंने इस मौके को चंपारण के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिली है. कई देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर सम्मानित किया है, जो देश की प्रतिष्ठा को दर्शाता है.
गांधी मैदान में लगेगा विकास का मेला
18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाली सभा को लेकर ज़िलेभर में उत्साह का माहौल है. मंत्री केदार गुप्ता ने लोगों से अपील की कि केसरिया और आसपास के क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में लोग सभा में पहुंचें और इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें.
बैठक में शामिल रहे कई जनप्रतिनिधि
समीक्षा बैठक के दौरान स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी रही. इसमें नगर पंचायत मुख्य पार्षद पति रजनीश कुमार उर्फ रिकु पाठक, आनंद सिंह, मुना साह, सुभाष साह, अविनाश सिंह, श्यामबाबू प्रसाद, धनंजय कुमार, मनोज प्रसाद और अनिल कुमार सर्राफ जैसे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे.
18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में सिर्फ एक राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि विकास के एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. चंपारण की धरती, जहां से बापू ने आंदोलन की शुरुआत की थी, अब प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में विकास की नई रफ्तार पकड़ने जा रही है.
ये भी पढ़ें- भारत में बनेगा रूसी टैंकों का काल! जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल को मिलकर बनाने का क्या है प्लान?