पीएम मोदी ने कोलकाता में मेट्रो की नई लाइनों का किया शुभारंभ, जानें तीन नए रूट से कितना फायदा

    PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे और यहां 13.61 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन किया. इस नए मेट्रो नेटवर्क में नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर, सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय रूट शामिल हैं.

    PM Narendra Modi Inaugurates Kolkata Metro Projects in West Bengal
    Image Source: Social Media

    PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे और यहां 13.61 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन किया. इस नए मेट्रो नेटवर्क में नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर, सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय रूट शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से इन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

    कोलकाता की मेट्रो यात्रा में नया अध्याय

    इस नए मेट्रो नेटवर्क के लॉन्च से कोलकाता की मेट्रो यात्रा को एक नई दिशा मिलेगी. यह 1984 में शुरू हुई मेट्रो सेवा के इतिहास में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है. खास बात यह है कि इन मार्गों के जरिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पहला सीधा कनेक्शन भी स्थापित हुआ है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 

    पीएम मोदी का जनसंवाद और मेट्रो की सवारी

    प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी की. उन्होंने मेट्रो परियोजना में लगे स्कूली बच्चों और श्रमिकों से भी बातचीत की, जिससे उनकी मेहनत और योगदान को सराहा गया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे.

    विशेषज्ञों का मानना है कि इस नए नेटवर्क से कोलकाता की सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम होगा और लाखों लोग रोजाना आसानी से सफर कर सकेंगे। यह परियोजना शहर के सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुविधाजनक और प्रभावी बनाएगी।

    कार्यक्रम में क्या बोले पीएम मोदी?

    पीएम मोदी ने कहा कि आज का कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि भारत के शहरों में कैसे ट्रांसपोर्ट आधुनिक हो रहा है. शहर तरक्की कर हैं. पीएम मोदी ने दमदम का भी नाम लिया. पीएम मोदी ने कहा 2014 से पहले मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर था. पीएम मोदी ने कहा अब देश में मेट्रो रूट 1000 किलोमीटर से ज्यादा का हो गया है. पीएम मोदी ने कहा क दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है.

    उन्होंने कहा कि, हावड़ा और सियालदह जैसे देश के सबसे व्यस्त स्टेशन अब मेट्रो कनेक्टिविटी से जुड़ गए हैं. पहले डेढ़ घंटा लगता है. अब कुछ ही मिनट में सफर पूरा होगा. कोलकाता का एयरपोर्ट भी मेट्रो से जुड़ गया है. पश्चिम बंगाल के अलग-अलग रूट पर 9 वंदे भारत ट्रेनें और दो अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं.

    ये भी पढ़ें: बदल चुकी है भारत की रक्षा नीति, पाकिस्तान के लिए सेट किए पांच न्यू नॉर्मल, नहीं माना तो मचेगी तबाही!