Bihar: "अब जेल में रहकर सत्ता नहीं चलेगी", PM-CM और मंत्रियों को जेल भेजने वाले बिल पर PM Modi की दो टूक

    PM Modi Bihar Visit: देश की राजनीति एक नए मोड़ पर है. संसद में हाल ही में पेश किए गए उस विधेयक को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है, जिसके तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री अगर किसी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाते हैं और 30 दिन के भीतर जमानत नहीं लेते, तो उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ेगा.

    PM Modi's blunt statement on the bill that sends PM-CM and ministers to jail
    Image Source: Social Media

    PM Modi Bihar Visit: देश की राजनीति एक नए मोड़ पर है. संसद में हाल ही में पेश किए गए उस विधेयक को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है, जिसके तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री अगर किसी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाते हैं और 30 दिन के भीतर जमानत नहीं लेते, तो उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ेगा. इस बिल को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है, लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया से अपने पहले सार्वजनिक बयान में इसे लेकर स्पष्ट रुख रख दिया है.

    गया की ऐतिहासिक धरती से जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा, "पहले तो यह होता था कि जेल में बैठकर फाइलों पर दस्तखत होते थे, आदेश दिए जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. नया कानून कहता है कि अगर कोई नेता जेल में है और 30 दिन तक जमानत नहीं लेता, तो 31वें दिन उसकी कुर्सी चली जाएगी." उन्होंने आगे कहा कि अब प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, कानून सभी पर समान रूप से लागू होगा. यह बयान ना सिर्फ एक चेतावनी थी, बल्कि आने वाले समय में राजनीति में जवाबदेही की नई शुरुआत का संकेत भी है.

    कांग्रेस और राजद पर सीधा निशाना

    पीएम मोदी ने विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने 65 सालों में भ्रष्टाचार को पाल-पोस कर देश को खोखला कर दिया. बिहार में तो बच्चा-बच्चा जानता है कि कैसे राजद के राज में जेल से ही सत्ता चलाई जाती थी." उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो नेता आज इस कानून का विरोध कर रहे हैं, "वो या तो बेल पर बाहर हैं या कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें डर है कि ये कानून लागू हो गया तो सत्ता का सुख हाथ से चला जाएगा."

    जनता को दिया भरोसा

    पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि उनकी सरकार पर इतने वर्षों में भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि "हम संविधान की मर्यादा को टूटते नहीं देख सकते. कानून सब पर समान है, मोदी पर भी और बाकी नेताओं पर भी." उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितनी भी ऊंची कुर्सी पर क्यों न बैठा हो, अगर भ्रष्टाचार करेगा तो उसे सजा भुगतनी ही पड़ेगी.

    यह भी पढ़ें- ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट से आई पहली तस्वीर, सलमान खान का दिखा अलग अंदाज