Battle of galwan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं, लेकिन इस बार कहानी केवल एक्शन या ड्रामा तक सीमित नहीं, बल्कि देशभक्ति से लबरेज है. सलमान ने अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शुरू कर दी है. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था.
हाल ही में सामने आई एक तस्वीर ने सलमान खान के फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इस तस्वीर में सलमान नीले रंग की पोशाक में दिख रहे हैं, हालांकि चेहरा स्पष्ट नहीं है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई में होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया. अब 22 अगस्त से 3 सितंबर तक लद्दाख में ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट किए जा रहे हैं.
Superstar #SalmanKhan joins the prestigious #GalwanValley team 🇮🇳 His aura, intensity & larger-than-life presence will take this patriotic saga to another level
— taran adarsh (@taran__adrash) August 21, 2025
Bollywood’s Tiger steps into #GalwanValley, 💥 His charisma action = guaranteed blockbuster storm! pic.twitter.com/TpZnDiO1t6
गलवान की वीरगाथा बड़े पर्दे पर
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 15 जून 2020 को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए ऐतिहासिक संघर्ष पर आधारित है. यह फिल्म उन शूरवीर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. सलमान इस फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, वही अधिकारी जिन्होंने इस संघर्ष में वीरगति प्राप्त की थी.
दमदार स्टारकास्ट और निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अपूर्व लाखिया, जिनकी पहचान ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसे रियलिस्टिक सिनेमा से जुड़ी है. सलमान के साथ फिल्म में चित्रांगदा सिंह, जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
सलमान का अगला मिशन
सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी थीं. इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि भी है.
यह भी पढ़ें- ओमान की खाड़ी और हिंद महासागर में ईरान ने बरसा दी मिसाइलें, बढ़ जाएगी नेतन्याहू की टेंशन!