बुधवार को विश्व विजेता बेटियों से मिलेंगे पीएम मोदी, पूरी टीम के साथ करेंगे डिनर

    PM Modi Meet Women Cricket Team: 2 नवंबर 2025 को इतिहास रचते हुए भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस वर्ल्ड कप जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम की खिलाड़ियां 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करने दिल्ली पहुंचेंगी.

    PM Modi will meet world champion daughters on Wednesday will have dinner with the entire team
    Image Source: Social Media

    PM Modi Meet Women Cricket Team: 2 नवंबर 2025 को इतिहास रचते हुए भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस वर्ल्ड कप जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम की खिलाड़ियां 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करने दिल्ली पहुंचेंगी. न्यूज एजेंसियों के अनुसार, बुधवार को यह मुलाकात होगी, जिसमें टीम पीएम मोदी को अपनी उपलब्धि के उत्सव का हिस्सा बनाएगी.

    भारतीय महिला टीम स्पेशल फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंच गई. दिल्ली रवाना होने से पहले ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा, “हम तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को क्या गिफ्ट दें, जर्सी या बैट.” यह संकेत है कि टीम न सिर्फ अपने प्रदर्शन से, बल्कि अपनी सादगी और भावनाओं से भी पीएम को प्रभावित करना चाहती है.

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

    वर्ल्ड कप जीत के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने लिखा था, "ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम की शानदार जीत. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी."

    BCCI ने घोषित किया 51 करोड़ रुपए का इनाम

    इस ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI ने टीम के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी के लिए 51 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार का ऐलान किया. BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने कहा, “टीम की हिम्मत, प्रतिभा और एकजुटता ने पूरे देश की उम्मीदों को ऊँचा उठाया. यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी.”

    DY पाटिल स्टेडियम में फाइनल मुकाबले की झलक

    नवी मुंबई के DY पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में 2 नवंबर को खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली.

    साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 101 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाईं. भारत की ओर से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का पासा पलटा. शेफाली को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया.

    देशभर में उत्सव और गर्व का माहौल

    इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने देशभर में गर्व और खुशी का माहौल पैदा कर दिया है. अब जब टीम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर रही है, तो यह न केवल उनकी उपलब्धियों का जश्न है, बल्कि महिला क्रिकेट के विकास और उसकी मान्यता के लिए भी एक प्रेरक क्षण है.

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद अब चीन पर नकेल कसेगी भारतीय सेना, ‘पूर्वी प्रचंड प्रहार’ की होने जा रही शुरुआत