PM मोदी करेंगे CSPOC सम्मेलन का उद्घाटन, 42 देशों के स्पीकर होंगे शामिल

    PM Modi will inaugurate CSPOC conference

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में आयोजित 28वें राष्ट्रमंडल स्पीकरों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (CSPOC) का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा, जिसमें 42 राष्ट्रमंडल देशों और 4 अर्ध-स्वायत्त संसदों के कुल 61 स्पीकर और पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे. सम्मेलन में मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं, संसदीय कार्यवाही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग, सोशल मीडिया के प्रभाव और नागरिक सहभागिता बढ़ाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.