पीएम मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात, 22 अगस्त को गंगा नदी पर बने सिक्स लेन पुल का करेंगे उद्घाटन

    बिहार जल्द ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि का साक्षी बनने जा रहा है. औटा से सिमरिया के बीच गंगा नदी पर बने प्रदेश के पहले छह लेन सड़क पुल के उद्घाटन की तैयारी जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को इस भव्य परियोजना का लोकार्पण कर सकते हैं.

    PM Modi will inaugurate Auntha-Simaria Mahasetu in Bihar on August 22
    Image Source: ANI

    Begusarai News: बिहार जल्द ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि का साक्षी बनने जा रहा है. औटा से सिमरिया के बीच गंगा नदी पर बने प्रदेश के पहले छह लेन सड़क पुल के उद्घाटन की तैयारी जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को इस भव्य परियोजना का लोकार्पण कर सकते हैं. इस पुल के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार का संपर्क पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगा और आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी.

    करोड़ों की लागत से साकार हुआ सपना

    करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह पुल बिहार के लिए विकास की नई तस्वीर पेश करता है. पुल की कुल लंबाई 8.15 किलोमीटर है, जिसमें गंगा पर बना दो किलोमीटर का मुख्य पुल और दोनों ओर छह-छह किलोमीटर का संपर्क मार्ग शामिल है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को वेलस्पेन और एसपी सिंगला कंपनी ने मिलकर तैयार किया है. पुल को मजबूती देने के लिए इसे 18 पिलर पर खड़ा किया गया है.

    तीन-तीन लेन की सड़क और आधुनिक सुविधाएं

    यह देश का पहला पुल है जो गंगा नदी पर सिंगल वेल फाउंडेशन पर खड़ा किया गया है. पुल का सुपर स्ट्रक्चर 34 मीटर चौड़ा है, जिसमें तीन-तीन लेन की सड़कें बनाई गई हैं. वाहनों की सुगम आवाजाही के साथ पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ और दोनों किनारों पर आकर्षक लाइटिंग सिस्टम भी लगाया गया है. औटा की ओर 100 मीटर चौड़ा रोटरी (जीरोमाइल) और सिमरिया की ओर 80 मीटर चौड़ा रोटरी बनाया गया है, जिन्हें पार्क का रूप दिया गया है. यहां फूलों और पौधों से हरियाली का विशेष इंतज़ाम किया गया है.

    उद्घाटन को लेकर उत्साह

    गंगा पर बने इस आधुनिक पुल के लोकार्पण को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. बेगूसराय और आसपास के जिलों के साथ-साथ पूरे उत्तर और दक्षिण बिहार के लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पुल शुरू होने के बाद न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि व्यापार, उद्योग और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे.

    ये भी पढ़ें: EC ने SIR ड्राफ्ट से हटे 65 लाख लोगों के नाम किए सार्वजनिक, कहीं आपका नाम तो नहीं कटा, ऐसे करें पता