कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की सैन्य क्षमताओं को लेकर बड़ा संदेश दिया. अपने 45 मिनट के जोशीले भाषण में मोदी ने न सिर्फ पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की बदली हुई सैन्य रणनीति और आत्मनिर्भरता पर भी खुलकर बात की.
आक्रोश अब सिर्फ शब्द नहीं, शक्ति बन चुका है
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए की, जिसमें कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी शहीद हुए थे. मोदी ने कहा, "शुभम की पत्नी ऐशन्या की पीड़ा और आंखों से बहता आक्रोश सिर्फ एक परिवार की वेदना नहीं है, वो पूरे देश की भावना है. ऑपरेशन सिंदूर इसी भावना की परिणति है, जो अब दुश्मनों को गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर चुकी है."
उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। आज कानपुर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं। https://t.co/rMMskyWv0R
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2025
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत के बदलते रुख और नई सैन्य सोच का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि आने वाले समय का स्पष्ट संदेश है- भारत अब चुप नहीं बैठेगा.
कनपुरिया अंदाज में सीधा संदेश: "हौंक दिया जाएगा"
मोदी ने स्थानीय अंदाज में बोलते हुए कहा, "अब पाकिस्तान जैसे देशों के खेल नहीं चलेंगे. और अगर मैं अपने कानपुरिया अंदाज में कहूं तो, दुश्मन कहीं भी छिपा हो, हौंक दिया जाएगा."
उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इसकी ताकत सिर्फ बस्तों या लैब में नहीं, बल्कि सीधे दुश्मन के अड्डों में धमाके कर रही है. उन्होंने गर्व से कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल का नया ठिकाना अब उत्तर प्रदेश है.
आतंक के खिलाफ भारत की नई रणनीति
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्पष्ट नीति के तीन बिंदु बताए:
मेक इन इंडिया बना सैन्य ताकत का आधार
प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के विजन को रेखांकित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह दिखा दिया है कि भारत अब सिर्फ आयातक नहीं, एक सशक्त रक्षा उत्पादक देश बन चुका है.
उन्होंने कहा, "एक समय था जब हमारी सेनाएं विदेशों से हथियारों की ओर देखती थीं. अब ब्रह्मोस, तेजस, अर्जुन टैंक जैसे आधुनिक हथियार ‘मेक इन इंडिया’ की पहचान बन चुके हैं."
शहीद के परिवार से मुलाकात
जनसभा से पहले पीएम मोदी ने शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. पत्नी ऐशन्या और माता-पिता से मिले इस मुलाकात के दौरान भावनात्मक माहौल रहा. परिजनों की आंखों में आंसू थे और पीएम ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन...' सिंधु जल संधि के लिए फिर रोया पाकिस्तान