'जो वादा किया उसे निभा आया, आतंकियों को खाक में मिलाया', काराकाट में PM मोदी की दहाड़

    PM Modi Visit in karakat: बिहार के काराकाट में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाने के लिए 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

    PM Modi Visit in karakat speech on operation sindoor bihar assembly elections 2025
    Image Source: Social Media

    PM Modi Visit in karakat: बिहार के काराकाट में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाने के लिए 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. लेकिन ये कार्यक्रम सिर्फ विकास तक सीमित नहीं रहा—यहां से प्रधानमंत्री ने देश को सुरक्षा, आत्मबल और जवाबी कार्रवाई का भी सशक्त संदेश दिया.

    विकास के पथ पर बिहार, माताओं-बहनों को विशेष प्रणाम

    अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने बिहार की जनता, खासकर भारी संख्या में आई महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा, बिहार की इस पवित्र भूमि से आज मुझे करीब 50 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला है. यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आई हैं, यह अपने आप में मेरे अब तक के कार्यक्रमों में सबसे विशेष है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये निवेश राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और रोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

    'ऑपरेशन सिंदूर' से बदला का संदेश, आतंकी ठिकानों को किया खंडहर

    अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. उन्होंने कहा,कि बिहार की धरती से मैंने वादा किया था कि हम आतंक और उसके आकाओं को उनकी औकात दिखाएंगे... और आज जब मैं फिर से बिहार आया हूं, तो अपना वह वचन पूरा करके आया हूं.

    पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्रवाई ने न सिर्फ आतंकियों को खत्म किया, बल्कि उनके पाकिस्तानी सैन्य संरक्षण को भी ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान के एयरबेस और सैन्य ठिकानों को हमने कुछ ही मिनटों में तबाह कर दिया. ये नया भारत है, जो सिर्फ सहता नहीं, जवाब देना भी जानता है.

    BSF के पराक्रम को किया सलाम

    प्रधानमंत्री ने BSF के जवानों की बहादुरी की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में हमारी बीएसएफ ने जो पराक्रम दिखाया है, वो पूरी दुनिया ने देखा है. ये हमारे सीमाओं के सच्चे रक्षक हैं, जो हर खतरे के सामने अभेद दीवार बनकर खड़े रहते हैं.

    यह भी पढ़ें: बेटा-बेटी मत करो, परिवारवाद खत्म करो... PM मोदी ने बिहार में BJP नेताओं से क्या-क्या कहा?