PM Modi Sri Lanka Visit: PM मोदी का भव्य स्वागत, श्रीलंका में 21 तोपों की सलामी

    श्रीलंका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मित्र विभूषण' सम्मान से सम्मानित किया गया. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके द्वारा श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित होना - यह मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है. यह श्रीलंका और भारत के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंध और गहरी मित्रता को दर्शाता है और इसके लिए मैं राष्ट्रपति, श्रीलंका सरकार और यहां की जनता को धन्यवाद देता हूं.