PM Modi In Durgapur: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प को दोहराया और पश्चिम बंगाल को इसका अहम हिस्सा बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्गापुर की भूमिका भारत के औद्योगिक और अवसंरचनात्मक विकास में हमेशा से महत्वपूर्ण रही है और आज की ये परियोजनाएं उस भूमिका को और मज़बूती देंगी. उन्होंने बताया कि कुल 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी, गैस आधारित परिवहन व्यवस्था और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देंगी.
बंगाल में बुनियादी ढांचे का हो रहा विस्तार
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की रेलवे कनेक्टिविटी को देश में अग्रणी बताया और कहा कि बंगाल को सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों का लाभ मिला है. कोलकाता मेट्रो का विस्तार तेज़ी से हो रहा है, और आधुनिक रेलवे स्टेशनों की योजना पर भी कार्य जारी है. इस कड़ी में दो नए रेलवे ओवरब्रिज राज्य को समर्पित किए गए हैं.
2047 का लक्ष्य और आत्मनिर्भर भारत की नींव
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प केवल एक सपना नहीं है, बल्कि यह सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सुशासन की ठोस नींव पर आधारित है.“ उन्होंने बताया कि तेज़ी से हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और व्यापक परिवर्तनों ने आज दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा है.
'बंगाल बदलाव की राह पर है'
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि कभी रोजगार के लिए देशभर से लोग इस राज्य में आते थे, लेकिन आज यहां का युवा काम की तलाश में बाहर जाने को मजबूर है. उन्होंने कहा, “बंगाल बदलाव चाहता है, विकास चाहता है. और आज जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वे इसी बदलाव की बुनियाद हैं.”
टीएमसी पर निशाना, भाजपा पर भरोसा
पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल की तरक्की के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट मौजूदा राज्य सरकार है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार आते ही बंगाल देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों में शुमार हो सकता है. उन्होंने कहा, “जिस दिन टीएमसी की दीवार गिरेगी, उस दिन से बंगाल में असली विकास की रफ्तार शुरू होगी.”
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद बहावलपुर से भागा मसूद अजहर, अब PoK के इस इलाके को बनाया नया ठिकाना