आप टेक पॉवर तो हम टैलेंट पॉवर हैं... जापानी मैन्युफैक्चरर्स को पीएम मोदी ने दिया 'मेक इन इंडिया' के लिए न्योता

    PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी शुक्रवार को जापान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कई बिजनसमैन से कहा कि जापान अगर टेक पॉवर है तो हम टैलेंट पॉवर हाउस है.

    PM Modi Japan Visit Make in india talent to manufacturers
    Image Source: Social Media

    PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी शुक्रवार को जापान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कई बिजनसमैन से कहा कि जापान अगर टेक पॉवर है तो हम टैलेंट पॉवर हाउस है. इसलिए दोनों देश मिलकर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में पूरी तरह दुनिया का नेतृत्व कर सकते हैं. 


    प्रधानमंत्री ने इसी कार्यक्रम में कई मैन्यूफैक्चर्स को भारत में आने का न्योता भी दिया, और 'मेक इन इंडिया' के तहत पूरी दुनिया के लिए निर्माण करने का आह्वान किया. जापान से उन्होंने मेक इंडिया का मंत्र देते हुए कहा कि मेक इन इंडिया फॉर होल वर्ल्ड. पीएम बोले कि आज टेक और टैलेंट की दुनिया का नेतृत्व कर सकता है. 

    यह साझेदारी दुनिया को दे सकती नई दिशा

    टोक्यो में आयोजित भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आर्थिक प्रगति, वैश्विक निवेश वातावरण और तकनीकी सहयोग की संभावनाओं पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने भारत-जापान साझेदारी को 21वीं सदी की तकनीकी क्रांति का वाहक बताया और कहा कि यह सहयोग आने वाले वर्षों में दुनिया को नई दिशा दे सकता है.

    भारत में निवेश, मुनाफे की गारंटी बनता जा रहा है

    प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज विश्व का सबसे आशाजनक निवेश गंतव्य बन चुका है. उन्होंने आँकड़ों के ज़रिए बताया कि  80% विदेशी कंपनियाँ भारत में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती हैं. 75% कंपनियाँ पहले से मुनाफे में हैं, जो दर्शाता है कि भारत में किया गया निवेश सिर्फ स्थिर नहीं बल्कि बहुगुणित होता है.

    तकनीक और टैलेंट का मेल

    पीएम मोदी ने अपने भाषण में ज़ोर देकर कहा जापान की उन्नत तकनीक और भारत की प्रतिभाशाली जनशक्ति मिलकर इस सदी की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे क्षेत्रों में साहसिक और दूरदर्शी पहल की है.
    जापान: भारत का भरोसेमंद विकास साझेदार

    प्रधानमंत्री ने भारत-जापान के लंबे और भरोसेमंद रिश्तों को रेखांकित करते हुए कहा भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक मजबूत और विश्वसनीय साथी रहा है. चाहे वह मेट्रो हो, मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर या स्टार्टअप हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी विश्वास की नींव पर खड़ी है." उन्होंने बताया कि अब तक जापानी कंपनियाँ भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी हैं.

    "रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म" है भारत का विज़न

    प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से यह भी स्पष्ट किया कि भारत आज राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता, पारदर्शी नीतियाँ और विकास के प्रति सुस्पष्ट रोडमैप लेकर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने दोहराया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. हमारा विज़न है,  रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म. यही सोच भारत को बदल रही है और दुनिया को भारत की ओर आकर्षित कर रही है.

    यह भी पढ़ें: समंदर से जेलेंस्की को पुतिन ने किया टारगेट, डुबो दिया यूक्रेन का बड़ा नेवी जहाज; भिगो-भिगो कर किया वार!