PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचते ही अपने दौरे की शुरुआत भारत-जापान आर्थिक मंच (Economic Forum) में भाग लेकर की. इस मौके पर उन्होंने भारत-जापान संबंधों की मजबूती और साझेदारी की गहराई पर विस्तार से बात की.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जापान को भारत की विकास यात्रा का एक स्थायी और अहम साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग ने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय परिणाम दिए हैं.
भारत-जापान की साझेदारी आपसी भरोसे की मिसाल
प्रधानमंत्री ने कहा, कि टोक्यो पहुंचते ही बिजनेस जगत के साथ मेरी बातचीत से इस यात्रा की शुरुआत होना मेरे लिए बहुत सकारात्मक अनुभव है. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब भी आप सभी के साथ संपर्क में था, और अब प्रधानमंत्री के तौर पर भी ये संबंध लगातार मजबूत हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत और जापान के बीच साझेदारी मेट्रो, मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में आपसी विश्वास और साझा दृष्टिकोण का प्रतीक है.
जापानी कंपनियों ने भारत में किया 40 अरब डॉलर से अधिक निवेश
प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी निवेशकों को संबोधित करते हुए बताया कि अब तक जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. उन्होंने यह भी बताया कि केवल पिछले दो वर्षों में ही करीब 30 अरब डॉलर का निजी निवेश भारत में आया है — जो दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों की गहराई को दर्शाता है.
भारत आज स्थिरता और पारदर्शिता का केंद्र
अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत के बदलते चेहरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज का भारत राजनीतिक रूप से स्थिर है, आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है, और नीतियों में पारदर्शिता लेकर आ रहा है. पिछले 11 वर्षों में जो परिवर्तन देश ने देखा है, वह ऐतिहासिक है और दुनिया के निवेशकों के लिए भारत को एक विश्वसनीय गंतव्य बनाता है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जापान दौरे से अमेरिका को हुआ खरबों रुपये का नुकसान! इस डील को रोएंगे ट्रंप