सोमनाथ में पीएम मोदी का 'डमरू नाद', शौर्य यात्रा में हुए शामिल; देखें VIDEO

    PM Modi in Somnath Shaurya Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात प्रवास के दौरान दूसरे दिन ऐतिहासिक सोमनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने शौर्य और बलिदान की स्मृति में आयोजित भव्य शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया.

    PM Modi in Gujrat two days Shaurya Yatra plays the damru watch video
    Image Source: Social Media

    PM Modi in Somnath Shaurya Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात प्रवास के दौरान दूसरे दिन ऐतिहासिक सोमनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने शौर्य और बलिदान की स्मृति में आयोजित भव्य शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया. इस यात्रा का उद्देश्य उन अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देना था, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.


    सोमनाथ में निकाली गई यह औपचारिक शौर्य यात्रा खास तौर पर अपनी भव्यता और प्रतीकात्मकता के लिए चर्चा में रही. 108 घोड़ों के साथ निकले इस जुलूस को साहस, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. पारंपरिक वेशभूषा और सैन्य अनुशासन के साथ आगे बढ़ती इस यात्रा ने सोमनाथ के गौरवशाली इतिहास की झलक पेश की.

    मंदिर में पूजा-अर्चना

    शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत दर्शन और पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.

    जनसभा को करेंगे संबोधित

    सोमनाथ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में वे संभवतः सोमनाथ मंदिर पर हुए विदेशी आक्रमणों, उनके खिलाफ डटकर खड़े होने वाले वीर योद्धाओं के बलिदान और आज़ादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा मंदिर के पुनर्निर्माण की नींव रखे जाने जैसे ऐतिहासिक पहलुओं का उल्लेख कर सकते हैं यह दौरा न केवल श्रद्धा और इतिहास से जुड़ा है, बल्कि देश की सांस्कृतिक चेतना और वीरता की परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का भी संदेश देता है.

    यह भी पढ़ें: 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में शामिल हुए पीएम मोदी, मंदिर में की पूजा-अर्चना; देखें VIDEO