Somnath Swabhiman Parv: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 10 जनवरी 2026 को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्राचीन तीर्थस्थल पर आयोजित 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के अनुष्ठानों में भाग लिया. यह पर्व ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का है और इसे सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1,000 साल पूरे होने की याद में मनाया जा रहा है.
सोमनाथ मंदिर में आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य ड्रोन शो का भी आनंद लिया. इस शो में कई विषयों पर आधारित आकृतियों का निर्माण किया गया, जिसमें भगवान शिव और शिवलिंग की विशाल छवियां प्रदर्शित की गईं. इसके साथ ही मंदिर का एक शानदार 3डी डिपिक्शन भी तैयार किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस प्रकार से आधुनिक तकनीक और पारंपरिक धार्मिक प्रतीकों का मिश्रण एक अद्वितीय अनुभव प्रदान कर रहा था.
#WATCH | Gujarat | PM Narendra Modi offers prayers at Somnath Temple. Somnath Swabhiman Parv is being organised from 8-11 January, marking 1000 years of faith and India’s history.
— ANI (@ANI) January 10, 2026
Source: DD pic.twitter.com/ef9BX8Dbb8
सामूहिक ओंकार मंत्र जाप में भागीदारी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर सोमनाथ मंदिर में आयोजित सामूहिक ओंकार मंत्र जाप में भी भाग लिया. इस अनुष्ठान में भक्तगण और उपस्थित लोग एक साथ मंत्रों का जाप कर रहे थे, जो धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल को और भी प्रगाढ़ बना रहा था. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने श्रद्धा और भक्ति भाव को दर्शाया.
In Somnath this evening, chaired a meeting of the Shree Somnath Trust. We reviewed various aspects relating to infrastructure upgradations in the temple complex and ways to make the pilgrimage to Somnath even more memorable. pic.twitter.com/q9WHJ2crsx
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2026
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का महत्व
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आयोजन ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले की याद में किया गया है. इस पर्व की शुरुआत 8 जनवरी को हुई थी और यह रविवार, 11 जनवरी 2026 को संपन्न होगा. यह पर्व न केवल ऐतिहासिक स्मरण के रूप में आयोजित किया जा रहा है, बल्कि यह मंदिर की पुनर्निर्माण यात्रा और भारतीय संस्कृति तथा आध्यात्मिक धरोहर के महत्व को भी उजागर करता है.
ये भी पढ़ें- बिहार के घरों में मुफ्त बिजली का सपना होगा पूरा, पीएम सूर्य घर योजना से इन परिवारों को मिलेगा बड़ा लाभ