'गोली का जवाब गोले से देना होगा', पीएम मोदी का गुजरात से पाकिस्तान को मैसेज

    PM Modi Gandhi Nagar visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे दिन गुजरात दौरे पर मंगलवार को गांधीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक भव्य रोड शो किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी.

    PM Modi Gujrat Visit Strict Message to pakistan
    Image Source: Social Media

    PM Modi Gandhi Nagar visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे दिन गुजरात दौरे पर मंगलवार को गांधीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक भव्य रोड शो किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है जब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए.

    पीओके पर भी दिया कड़ा संदेश

    अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि “हम कांटे को निकालकर ही दम लेंगे.” ये बयान साफ तौर पर पाकिस्तान के उकसावे भरे कृत्यों और PoK में हो रही उथल-पुथल पर केंद्रित था. पीएम मोदी का यह बयान उन अटकलों को और बल देता है जो हाल ही में भारत की सैन्य कार्रवाइयों और राजनीतिक रुख को लेकर लगाए जा रहे हैं.

    गुजरात से देश को दिया संदेश

    प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल एक राज्य यात्रा नहीं थी, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मजबूती का प्रतीक बन गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की जनता को जिस मजबूत नेतृत्व की उम्मीद थी, पीएम मोदी ने गांधी नगर से उसी भरोसे को दोहराया. इसी दौरान पीएम ने देश को भी संबोधित किया और कहा कि मैं दो दिनों से गुजरात में हूं. उन्होंने कहा कि कल मुझे वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर में मैं जहां-जहां गया. ऐसा लगा कि  देशभक्ति का ज्वार, मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम, और ये सिर्फ गुजरात में नहीं हिन्दुस्तान के कोने में है. 

    कांटा चुभता है तो दर्द पूरे शरीर में होता है

    उन्होंने कहा कि  माृतभूमि के प्रति अपार प्रेम, और ये सिर्फ गुजरात में नहीं हिन्दुस्तान के कोने में है. हर हिन्दुस्तानी के दिल में है. शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर दुखता है, हमने तय कर लिया है कि उस कांटे को निकाल कर रहेंगे.''

    यह भी पढ़ें: डरा रहा कोरोना! नोएडा में 10 एक्टिव केस, अलर्ट पर प्रशासन