'आतंकियों को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना नहीं की होगी', PM मोदी ने बिहार से किया था ऐलान; आज फफक रहा आतंकिस्तान

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने इसका जवाब सटीक और निर्णायक तरीके से दिया.

    PM Modi announced from Bihar Pakistan
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने इसका जवाब सटीक और निर्णायक तरीके से दिया. मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में करीब 70 आतंकवादियों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की सूचना है.

    इस सैन्य कार्रवाई को केवल रणनीतिक पलटवार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस स्पष्ट संकल्प की पुष्टि के रूप में देखा जा रहा है, जो उन्होंने हमले के दो दिन बाद बिहार के मधुबनी से दिया था.

    मधुबनी से आया था ‘निर्णय का संदेश’

    24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले पर गहरा शोक प्रकट किया और देशवासियों से दो मिनट का मौन रखवाया. इसके बाद उन्होंने एक कड़े और प्रतिज्ञाबद्ध स्वर में कहा था:

    "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेगी."

    प्रधानमंत्री का यह बयान अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में धरातल पर उतर चुका है, जिसमें आतंकी नेटवर्क की जड़ें हिलाकर रख दी गई हैं.

    सिर्फ आतंकी ठिकाने बने निशाना, पाक सेना से टकराव नहीं

    भारतीय सेना की यह कार्रवाई पूरी तरह गैर-उकसावे वाली और सीमित थी. एयर स्ट्राइक में किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि सिर्फ उन इलाकों को लक्षित किया गया जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जा रही थीं.

    भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों से दागी गई SCALP क्रूज मिसाइलों ने आतंकियों के नौ ठिकानों को मिनटों में तबाह कर दिया. सेना ने ऑपरेशन के लिए महज 23 मिनट का वक्त लिया—1:28 बजे से लेकर 1:51 बजे तक. इसी समय सेना की ओर से पुष्टि की गई: “न्याय पूरा हुआ.”

    ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति

    इस ऑपरेशन के जरिये भारत ने फिर स्पष्ट किया है कि अब कोई आतंकी हमला बिना जवाब के नहीं जाएगा. यह कार्रवाई सिर्फ एक सैन्य उपलब्धि नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक इच्छा का परिणाम है. प्रधानमंत्री के शब्दों में—“अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.”

    ये भी पढ़ेंः इस मिसाइल ने पाकिस्तान में मचाया तांडव... राफेल नहीं, असली 'डॉन' तो कोई और निकला!