PM Kisan Yojana: देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आज भी एक मजबूत आर्थिक संबल बनी हुई है. साल 2019 में शुरू हुई इस केंद्रीय योजना के तहत किसानों को साल भर में तीन बार आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे खेती-किसानी और घरेलू खर्चों में राहत मिलती है. नए साल 2026 की शुरुआत होते ही अब किसानों के मन में एक ही सवाल है, क्या पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त जनवरी में ही खाते में आ जाएगी या इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा?
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लाखों किसान 21वीं किस्त मिलने के बाद अब अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से अब तक 22वीं किस्त की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में किसान मीडिया रिपोर्ट्स और पिछली किस्तों के पैटर्न के आधार पर अनुमान लगा रहे हैं.
किस्त जारी होने का संभावित समय क्या कहता है ट्रेंड?
अगर पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी की गई थी. आमतौर पर सरकार हर चार महीने के अंतराल पर किस्त ट्रांसफर करती है. इसी पैटर्न को देखते हुए माना जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी हो सकती है. जनवरी में किस्त आने की संभावना फिलहाल काफी कम बताई जा रही है.
कैसे मिलती है पीएम किसान की राशि?
इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. हर किस्त 2,000 रुपये की होती है और यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए भेजी जाती है.
इन जरूरी कामों में चूक हुई तो अटक सकती है किस्त
अगर किसान बिना किसी रुकावट के योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करना बेहद जरूरी है. ई-केवाईसी, आधार से बैंक खाते की लिंकिंग और सही बैंक डिटेल्स का अपडेट रहना अनिवार्य है. इनमें किसी भी तरह की गलती या अधूरा काम होने पर किस्त अटक सकती है.
सरकार की किसानों को सलाह
सरकार समय-समय पर किसानों से अपील करती रही है कि वे अपने दस्तावेजों को अपडेट रखें और योजना से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करें. जैसे ही 22वीं किस्त की तारीख तय की जाएगी, सरकार इसकी आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म के जरिए साझा करेगी.
यह भी पढ़ें: ड्रोन हमलों से निपटने की नई तैयारी, तीनों सेनाएं मिलकर बना रही हैं जॉइंट CUAS ग्रिड, जानें कैसे करेगा काम