Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया. थाना जहानाबाद क्षेत्र के विशेन गांव के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के वक्त टेंपो अमरिया की ओर जा रहा था और सवारियों से भरा हुआ था. जोरदार टक्कर के बाद टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
घायलों में बच्चे और महिलाएं शामिल
इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा थी. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है. जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर घायलों की देखभाल का जिम्मा संभाला है.
पीलीभीत पुलिस ने इस हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा-"सूचना पर तत्काल थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा मौके पर पुहंचकर सर्वप्रथम घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही. मौके पर यातायात सुचारू रुप से चल रहा है, विधिक कार्यवाही प्रचलित है."
ये भी पढ़ें: पहले बेरहमी से पीटा फिर जिंदा जलाया... ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या, बेटा बोला - पापा ने लाइटर से आग लगा दी