पहले बेरहमी से पीटा फिर जिंदा जलाया... ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या, बेटा बोला - पापा ने लाइटर से आग लगा दी

    Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में एक बार फिर दहेज लोभ की विभीषिका ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. 28 वर्षीय विवाहिता निक्की की दर्दनाक हत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.

    Greater Noida dowry death case nikki payla death news
    Image Source: Social Media

    Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में एक बार फिर दहेज लोभ की विभीषिका ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. 28 वर्षीय विवाहिता निक्की की दर्दनाक हत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. आरोप है कि निक्की को उसके पति और ससुरालवालों ने 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पहले बेरहमी से पीटा और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया.

    परिजनों के अनुसार, उनकी दोनों भतीजियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे. कई बार पंचायत कर समझौता किया. लेकिन आरोपी ने समझौता नहीं माना. मृतक की बड़ी बहन ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके ओर उनकी छोटी बहन के साथ मृतक के पति ने मारपीट की. उसके गले पर हमला किया. जिसके बाद उनकी बहन बेहोश हो गई उसके बाद उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया गया. 

    बच्चे की चीखें और वायरल वीडियो ने बढ़ाया गुस्सा

    इस पूरी घटना को और भी भयावह बना दिया एक वीडियो क्लिप ने, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो में निक्की का छोटा बेटा रोते हुए कहता है, "पापा ने चाटा मारा फिर लाइटर से आग लगा दी." इस एक वाक्य ने लोगों के दिलों में आक्रोश भर दिया है. पुलिस ने पति विपिन को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

    निक्की की मौत के बाद सिरसा गांव से लेकर कासना थाने तक विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. हाथों में ‘Justice for Nikki’ और ‘खून के बदले खून चाहिए’ जैसे बैनर लिए लोग धरने पर बैठे हैं. पीड़िता की मां ने रोते हुए कहा, “मेरी बेटी को इंसाफ चाहिए, अब खून के बदले खून चाहिए.”

    एक ही घर में दो बहनों की शादी

    निक्की की शादी दिसंबर 2016 में घंघौला गांव में हुई थी. हैरानी की बात यह है कि निक्की की बहन कंचन की शादी भी इसी घर में हुई थी. एक ही घर में दो बहनों की शादी होना दुर्लभ तो था ही, लेकिन निक्की के हिस्से में मौत का ऐसा मंज़र आएगा, किसी ने नहीं सोचा था.

    पुलिस की कार्रवाई जारी

    फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय निक्की की मौत हो गई. एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पति और ससुराल पक्ष पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं.

    ये भी पढ़ें: प्यार, ब्रेकअप और कत्ल... कैंसर हुआ तो गर्लफ्रेंड ने तोड़ा रिश्ता, फिर बदले की आग में युवक ने कर दिया खौफनाक कांड