यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूस करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. यूपी सरकार और रेलवे विभाग ने अब इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की निगरानी को पहले से ज्यादा पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही इन स्टेशनों पर फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.