अक्सर जब कोई नया मोबाइल खरीदा जाता है, तो उसके साथ एक बढ़िया सा बैक कवर भी तुरंत खरीद लिया जाता है. कोई मजबूत और भारी कवर पसंद करता है, तो कोई हल्का और स्लीक कवर लगाना बेहतर समझता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो फोन को बिना किसी कवर के ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
हालांकि, मोबाइल कवर लगाने का मकसद फोन की सुरक्षा होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये कवर कई बार नुकसान का कारण भी बन सकते हैं? चलिए जानते हैं कि मोबाइल कवर लगाने से किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
1. बैटरी की उम्र पर असर डाल सकता है कवर
फोन में बैक कवर लगाने से सबसे आम समस्या होती है हीटिंग. जब फोन इस्तेमाल हो रहा होता है, खासकर गेमिंग या चार्जिंग के दौरान, तो डिवाइस के अंदर गर्मी पैदा होती है. अगर कवर मोटा है या हवा पास नहीं होने देता, तो यह गर्मी बाहर नहीं निकल पाती. इससे फोन लगातार गर्म रहता है और उसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. लंबे समय तक ऐसा होने पर बैटरी की परफॉर्मेंस कमजोर हो जाती है या जल्दी खराब हो सकती है.
2. सिग्नल कैच करने में होती है परेशानी
कुछ खास तरह के मोबाइल कवर, खासकर मोटे या मेटल से बने हुए कवर, फोन के वायरलेस सिग्नल को ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसे में नेटवर्क कमजोर हो सकता है, कॉल ड्रॉप की समस्या आ सकती है या फिर मोबाइल डेटा धीमा चल सकता है. अगर आप अक्सर नेटवर्क की शिकायत करते हैं, तो एक बार अपने कवर को भी इसकी वजह मानकर देखना चाहिए.
3. फोन की असली खूबसूरती छुप जाती है
आजकल के स्मार्टफोन न केवल तकनीक में दमदार होते हैं, बल्कि उनके डिज़ाइन भी काफी आकर्षक होते हैं. कई लोग फोन की लुक और फिनिशिंग को लेकर बहुत खास होते हैं. ऐसे में बैक कवर लगाने से उस प्रीमियम लुक पर पर्दा पड़ जाता है.कुछ लोग इसीलिए कवर लगाना पसंद नहीं करते कि उनका डिवाइस जैसा है, वैसा ही दिखे. हालांकि, ये पूरी तरह व्यक्तिगत पसंद की बात है.
तो क्या कवर लगाना गलत है?
बिलकुल नहीं. कवर फोन की सुरक्षा के लिहाज से काफी फायदेमंद होता है — खासकर अगर आप फोन को बार-बार गिरा बैठते हैं या बच्चों के हाथ में देते हैं. लेकिन कवर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह हल्का हो, एयरफ्लो को ब्लॉक न करे और फोन की परफॉर्मेंस पर असर न डाले.
यह भी पढ़ें: साइबर अटैक से हिला यूरोप का हवाई नेटवर्क, जानिए MUSE सॉफ्टवेयर क्या है और क्यों बना इसका निशाना