PBKS vs KKR: पंजाब कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी ही प्लेइंग 11 नहीं याद, बोले- बाद में बताउंगा

    IPL 2025 में एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जब पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन ही भूल गए. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस हारने के बावजूद पहले गेंदबाज़ी करने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की.

    PBKS vs KKR: पंजाब कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी ही प्लेइंग 11 नहीं याद, बोले- बाद में बताउंगा
    Image Source: Social Media

    IPL 2025 में एक मजेदार वाकया देखने को मिला, जब पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन ही भूल गए. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस हारने के बावजूद पहले गेंदबाज़ी करने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की.

    पंजाब ने जीता टॉस

    टॉस पंजाब किंग्स ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. जब कप्तान श्रेयस अय्यर से टीम के 11 खिलाड़ियों के नाम पूछे गए, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मुझे अभी पूरी टीम याद नहीं है, बाद में बताऊंगा. क्रिकेट में आमतौर पर रोहित शर्मा को "भुलक्कड़" माना जाता है, लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर भी उसी क्लब में शामिल हो गए.

    KKR टॉस हारकर भी खुश क्यों?

    कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "हम पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे. टॉस हमारे हाथ में नहीं होता, लेकिन हमारे पास ऐसी बैटिंग लाइन-अप है जो किसी भी लक्ष्य को चेज़ कर सकती है."

    मुल्लांपुर स्टेडियम का रिकॉर्ड

    • अब तक इस मैदान पर 7 IPL मैच हुए हैं.
    • 4 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है, जबकि
    • 3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है.
    • यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन रहा है.
    • पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
    • प्रियांश आर्य
    • प्रभसिमरन सिंह
    • श्रेयस अय्यर (कप्तान)
    • नेहल वढेरा
    • जोश इंग्लिश
    • शशांक सिंह
    • ग्लेन मैक्सवेल
    • मार्को जानसेन
    • जेवियर बार्टलेट
    • अर्शदीप सिंह
    • युजवेंद्र चहल
    • कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:
    • क्विंटन डी कॉक
    • सुनील नरेन
    • अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
    • वेंकटेश अय्यर
    • रिंकू सिंह
    • आंद्रे रसेल
    • रमनदीप सिंह
    • हर्षित राणा
    • वैभव अरोड़ा
    • एनरिक नॉर्टजे
    • वरुण चक्रवर्ती