भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में शुमार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में वह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए, जहां उनकी मौजूदगी ने शो को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. शो के दौरान उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि दर्शकों ने उन्हें टीआरपी किंग तक कह दिया. खास बात यह रही कि शो में पवन सिंह और धनश्री वर्मा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. दोनों के साथ किए गए डांस और फिनाले परफॉर्मेंस के क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.
जब पवन सिंह से एक इंटरव्यू के दौरान धनश्री वर्मा को लेकर सवाल किया गया, तो वह कुछ पल के लिए सोच में पड़ गए. इसके बाद उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपनी बात रखी. पवन ने कहा कि रियलिटी शो का अनुभव उनके लिए बिल्कुल नया था और शुरुआत में वहां खुद को ढालना थोड़ा मुश्किल लगा. उन्होंने माना कि ऐसे माहौल में समय लगता है, लेकिन धीरे-धीरे सब सहज हो जाता है.
राइज एंड फॉल के अनुभव पर खुलकर बोले पवन
पवन सिंह ने शो को याद करते हुए कहा कि ‘राइज एंड फॉल’ में उन्होंने वही दिखाया जो वह असल जिंदगी में हैं. उन्होंने कहा, “मैं जैसा हूं, अच्छा-बुरा जो भी हूं, वैसा ही सबके सामने रहा. शुरू के कुछ घंटों में घुटन सी महसूस हुई, लगा जैसे सांस रुक जाएगी. लेकिन बाद में सब समझ में आने लगा.” पवन ने यह भी बताया कि शो में मौजूद सभी प्रतिभागी उनके दोस्त बन गए थे और माहौल बेहद अपनापन भरा था. उन्होंने दर्शकों से यह भी पूछा कि किस-किस ने शो देखा है और जब सामने से जोरदार प्रतिक्रिया मिली तो वह मुस्कुराते हुए बोले—“वाह!”
बिहार या यूपी, कहां ज्यादा रहेंगे पवन सिंह?
इन दिनों पवन सिंह बिहार की बजाय लखनऊ स्थित अपने घर में ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बेहद भावुक और सुलझा हुआ जवाब दिया. पवन बोले, “मेरे भाई ने कहा है कि कहीं भी रहो, दिल में रहो. पूरे हिंदुस्तान को मैं अपना परिवार मानता हूं. जहां जगह मिलेगी, प्यार मिलेगा, वहीं रह लूंगा.”
भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता के आरोपों पर दो टूक
भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर लगने वाले अश्लीलता के आरोपों पर भी पवन सिंह ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अश्लीलता किसी एक इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है. “हर जगह अच्छाई और बुराई दोनों होती हैं, लेकिन बदनाम सिर्फ भोजपुरी को किया गया है. आज हमारे गाने बिलियन व्यूज में जा रहे हैं, ग्लोबल लेवल पर ट्रेंड कर रहे हैं. जब कलाकार दर्द भरा गीत गाता है, तो लोग भावुक हो जाते हैं और जब मस्ती वाला गाना होता है, तो लोग झूमने लगते हैं. यही संगीत की ताकत है.”पवन सिंह ने अंत में यही इच्छा जताई कि भोजपुरी सिनेमा इसी तरह आगे बढ़ता रहे और अपनी अलग पहचान बनाए.
यह भी पढ़ें: क्या था ऑपरेशन चंगेज खान, जिसपर बनी है सनी देओल की बॉर्डर 2? वरुण धवन और अहान शेट्टी ने किसका निभाया है किरदार