Border 2 Story: साल 1997 में फिल्ममेकर जेपी दत्ता ने फिल्म ‘बॉर्डर’ के जरिए 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध की ऐतिहासिक लोंगेवाला की लड़ाई को बड़े पर्दे पर जीवंत कर दिया था. जिस यथार्थ और भावनात्मक गहराई के साथ उस युद्ध को दिखाया गया, उसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी.
समय के साथ ‘बॉर्डर’ एक कल्ट फिल्म बन गई और आज भी देशभक्ति फिल्मों में उसका नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. अब, करीब 28 साल बाद, उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
जेपी दत्ता की विरासत, लेकिन नई डायरेक्शन
‘बॉर्डर 2’ को जेपी दत्ता अपनी बेटी के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. हालांकि इस बार निर्देशन की कमान उन्होंने खुद नहीं संभाली है. फिल्म के डायरेक्टर हैं अनुराग सिंह, जिन्होंने इससे पहले ‘केसरी’ जैसी फिल्म बनाई थी.
इस सीक्वल में जहां सनी देओल एक बार फिर दमदार भूमिका में नजर आएंगे, वहीं उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं. हालांकि नाम से भले ही यह सीक्वल हो, लेकिन इसकी कहानी पहली फिल्म से आगे नहीं बढ़ती.
लोंगेवाला के बाद की लड़ाई पर आधारित कहानी
‘बॉर्डर 2’ की कहानी भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि में ही रची गई है, लेकिन इस बार फोकस लोंगेवाला के बाद घटी एक और अहम सैन्य कार्रवाई पर होगा. यह फिल्म ऑपरेशन चंगेज खान की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेगी. पहली फिल्म की तरह ही, इस बार भी भारतीय जवानों के साहस, बलिदान और रणनीतिक कौशल को पूरे शौर्य के साथ दिखाया जाएगा.
क्या था ऑपरेशन चंगेज खान
ऑपरेशन चंगेज खान दरअसल पाकिस्तानी एयरफोर्स का एक कोड नेम था. इसके तहत 3 दिसंबर 1971 की शाम को पाकिस्तान ने भारत के एयरबेस और रडार स्टेशनों पर अचानक हमला किया. यह हमला 1971 के युद्ध की औपचारिक शुरुआत माना गया.
पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के 11 एयरफील्ड्स को निशाना बनाया, जिनमें अमृतसर, अंबाला, आगरा, अवंतीपुर, बीकानेर, हलवारा, जोधपुर, जैसलमेर, पठानकोट, भुज, श्रीनगर और उत्तरलाई शामिल थे. इसके अलावा अमृतसर और फरीदकोट के एयर डिफेंस रडार पर भी हमले किए गए. कश्मीर में भारतीय सेना की पोजीशनों पर तोपों से गोलाबारी भी हुई.
पाकिस्तानी हमला ज्यादा सफल नहीं रहा
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला पाकिस्तान के लिए ज्यादा सफल नहीं रहा. उन्हें इस ऑपरेशन में अपने चार फाइटर जेट्स गंवाने पड़े. भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस हमले को भारत के खिलाफ युद्ध की घोषणा माना. उसी रात भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और अगले दिन बड़े पैमाने पर पलटवार किया गया.
युद्ध का अंत भारत ने पूर्वी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) में निर्णायक कार्रवाई के साथ किया, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के रूप में अस्तित्व में आया. इस पूरे युद्ध में भारतीय थलसेना और वायुसेना के साथ-साथ भारतीय नौसेना का आईएनएस विक्रांत भी एक बड़े नायक के रूप में सामने आया, जिसने समुद्री रास्ते से अहम भूमिका निभाई.
‘बॉर्डर 2’ में कौन निभाएगा कौन सा किरदार
फिल्म में सनी देओल एक बार फिर सख्त और जुझारू अवतार में नजर आएंगे और वह सिख रेजिमेंट की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. वरुण धवन फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो जमीनी लड़ाई में अहम भूमिका निभाएंगे.
दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना के एक कमांडर के रूप में दिखाई देंगे. उनका किरदार बेहद महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वे पाकिस्तान के हवाई हमले का आसमान में जवाब देते हुए नजर आएंगे. वहीं अहान शेट्टी भारतीय नौसेना के अधिकारी की भूमिका निभाएंगे और आईएनएस विक्रांत के जरिए समुद्र के रास्ते दुश्मन को रोकते दिखेंगे.
देशभक्ति के जज्बे के साथ 23 जनवरी को रिलीज
‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म न सिर्फ 1971 के युद्ध के एक अहम अध्याय को नई पीढ़ी तक पहुंचाएगी, बल्कि ‘बॉर्डर’ की विरासत को भी आगे बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें- फोन इस्तेमाल न करने पर भी बैटरी हो जाती है खत्म? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!