पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, कैंसर के कारण गई एक्ट्रेस की जान

    छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे ने शनिवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. कैंसर से जूझते हुए मात्र 38 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली प्रिया के निधन से न सिर्फ उनके परिवार और करीबियों को गहरा झटका लगा है.

    Pavitra Rishta Fame Actress Priya Marathe Died due to suffering from cancer
    Image Source: Social Media

    छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे ने शनिवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. कैंसर से जूझते हुए मात्र 38 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली प्रिया के निधन से न सिर्फ उनके परिवार और करीबियों को गहरा झटका लगा है, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अभिनय जगत की यह प्रतिभाशाली कलाकार बहुआयामी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं.

    प्रिया मराठे का जन्म 1987 में मुंबई में हुआ था. शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. उनका पहला टीवी शो मराठी धारावाहिक 'या सुखानोया' था. इसके बाद ‘चार दिवस सासुचे’ जैसे शोज़ से उन्हें पहचान मिलने लगी. हिंदी दर्शकों के बीच प्रिया को सबसे पहले ‘कसम से’ में विद्या बाली के किरदार से लोकप्रियता मिली. लेकिन असली मुकाम उन्हें मिला ज़ी टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से, जिसमें उन्होंने वर्षा सतीश की भूमिका निभाई और हर घर में एक जाना-पहचाना नाम बन गईं.

    टैलेंट का दूसरा नाम थीं प्रिया

    प्रिया मराठे सिर्फ भावुक किरदारों तक सीमित नहीं थीं. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बेहतरीन मानी जाती थी. वह ‘कॉमेडी सर्कस’ के पहले सीज़न का हिस्सा रहीं और वहां अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब हंसाया. इसके अलावा उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘जयस्तुते’, ‘तू दशम मैं’, ‘भागे रे मन’ और ‘महाराणा प्रताप’ जैसे शोज़ में भी काम किया, जहां उन्होंने अलग-अलग शेड्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

    सिल्वर स्क्रीन पर भी चमका सितारा

    टीवी के साथ-साथ प्रिया ने फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने 2008 में ‘हमने जीना सीख लिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके अलावा वे चर्चित मराठी फिल्म ‘ती अणि इतार’ में भी नजर आईं, जिसमें उनके साथ सुबोध भावे, सोनाली कुलकर्णी और अमृता सुभाष जैसे कलाकार थे.

    निजी जीवन में भी रहीं मजबूत

    प्रिया ने 2012 में अभिनेता शांतनु मोघे से विवाह किया था. यह जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे सशक्त और सुसंस्कृत जोड़ियों में गिनी जाती थी. बीमारी के दौरान भी शांतनु ने उनके साथ एक मजबूत सहारा बनकर हर कदम पर उनका साथ निभाया.

    यह भी पढ़ें: विवादों में घिरे पवन सिंह...मांगनी पड़ गई माफी, स्टेज पर एक्ट्रेस के साथ की थी बदतमीजी