भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और गायक पवन सिंह इन दिनों गंभीर विवादों से घिरे हुए हैं. हाल ही में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ मंच पर हुए एक आपत्तिजनक व्यवहार ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया, बल्कि पवन सिंह की छवि पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी. वहीं, उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
गुरुवार को पवन सिंह का नया गाना 'सइयां सेवा करे' लॉन्च किया गया था. इस मौके पर आयोजित प्रमोशनल इवेंट में हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस अंजलि राघव भी मौजूद थीं. जब अंजलि मंच से दर्शकों को संबोधित कर रही थीं, उसी दौरान पवन सिंह ने उनके करीब आकर कमर पर हाथ फेर दिया. अंजलि ने असहज होते हुए भी कुछ नहीं कहा, लेकिन यह पूरा वाकया एक फैन के कैमरे में कैद हो गया.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
वीडियो सामने आते ही पवन सिंह की जमकर आलोचना शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर उन्हें अशोभनीय और असंवेदनशील व्यवहार के लिए घेरा गया. मामले ने तब और जोर पकड़ लिया जब अंजलि राघव ने इस घटना को लेकर इंस्टाग्राम लाइव आकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री
इंस्टाग्राम लाइव में अंजलि ने पवन सिंह के व्यवहार को "फूहड़ और अपमानजनक" बताया और कहा कि वह अब कभी भी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले कलाकारों के साथ मंच साझा करना उनके लिए अस्वीकार्य है. अंजलि के इस बयान ने पूरे भोजपुरी मनोरंजन जगत में एक नई बहस को जन्म दे दिया.
पवन सिंह ने मांगी माफी
विवाद बढ़ता देख पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “अंजलि जी, व्यस्तता के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. मुझे जब इस विषय की जानकारी हुई तो मुझे दुख हुआ. मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था, हम कलाकार हैं और मैं आपकी इज्जत करता हूं. फिर भी अगर मेरे किसी भी व्यवहार से आपको ठेस पहुंची हो, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं.”पवन का यह माफीनामा वायरल हो चुका है, लेकिन लोगों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा.
निजी जीवन में भी उठा बवाल
मंच पर अंजलि के साथ हुए व्यवहार के कुछ ही समय बाद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए उन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने दो महीने से उनसे कोई संपर्क नहीं किया और ना ही उनके पिता से मिलने का समय दिया. उन्होंने अपनी स्थिति को "निराशाजनक" बताते हुए लिखा कि उनके पास आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
पवन सिंह का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ उनका रिश्ता काफी समय तक सुर्खियों में रहा था, जिसे लेकर भी पवन सिंह की छवि पर सवाल उठे थे. अब एक बार फिर उनके व्यवहार और रिश्तों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी अभिनीत कॉमेडी-ड्रामा 'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो