Viral Video: प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन में चढ़ते हुए फिसला पैर, शख्स को मौत के मुंह से खींच लाया कॉन्स्टेबल

    एक घटना हाल ही में ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर घटी, जहां एक यात्री ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसल गया, लेकिन एक चौकस कांस्टेबल की बहादुरी ने उसकी जान बचा ली.

    Passenger falls from boarding train in cuttack constable saves life Viral Video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: ट्रेन पकड़ने की जल्दी में अक्सर लोग अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना जोखिम भरे कदम उठा लेते हैं, जो कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाते हैं. खासकर जब कोई यात्री चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, तो न सिर्फ उसकी जान को खतरा होता है, बल्कि यह रेलवे नियमों का भी उल्लंघन होता है. ऐसी ही एक घटना हाल ही में ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर घटी, जहां एक यात्री ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसल गया, लेकिन एक चौकस कांस्टेबल की बहादुरी ने उसकी जान बचा ली.

    चढ़ने के दौरान बिगड़ा संतुलन

    यह कहानी 44 वर्षीय एक यात्री की है, जो पश्चिम बंगाल के मिर्जापुर जिले का रहने वाला है. वह कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचा था, लेकिन थोड़ी देर से पहुंचने के कारण ट्रेन पहले ही चल पड़ी थी. ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने ही वाला था. अगर वह नीचे गिरता, तो उसकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था.

    कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

    इसी खतरे को भांपते हुए ड्यूटी पर मौजूद एक कांस्टेबल ने फौरन दौड़ लगाई और उसे संभाल लिया. कांस्टेबल ने बिना देर किए यात्री को नीचे गिरने से बचाया और सुरक्षा के साथ प्लेटफॉर्म पर वापस खींच लिया. इस बहादुरी भरे कदम से बड़ी दुर्घटना टल गई. घायल यात्री को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई और वह अब खतरे से बाहर है.

    यह पूरा नजारा स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @bisoyisujit87 ने इस वीडियो को शेयर किया, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. लोगों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, जिसमें कई ने ऐसे जोखिम भरे कदम उठाने पर चिंता जताई तो कईयों ने कांस्टेबल की तारीफ की.

    ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुराना ने कांस्टेबल की बहादुरी को सलाम करते हुए उसे 2,500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अरुण बोथरा ने भी उसकी सतर्कता और साहस की प्रशंसा की. यह घटना हमें एक बार फिर याद दिलाती है कि अपनी जान की हिफाज़त खुद करना कितना जरूरी है और ऐसे बहादुर जवानों की अहमियत.

    ये भी पढ़ें: तंदूरी रोटी में निकली छिपकली! ढाबे की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग