तंदूरी रोटी में निकली छिपकली! ढाबे की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

    यह घटना एक सड़क किनारे के ढाबे की है, जहां ग्राहक ने भूख मिटाने के लिए तंदूरी रोटी ऑर्डर की थी. जब उसने रोटी को फाड़ा, तो उसके अंदर से छिपकली की आंखें नजर आने लगीं.

    dead fish came out from the tandoori roti Viral Video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने तंदूरी रोटी का टुकड़ा तोड़ा और उसमें से मरी हुई छिपकली की आंखें नजर आने लगीं. यह घटना एक सड़क किनारे के ढाबे की है, जहां ग्राहक ने भूख मिटाने के लिए तंदूरी रोटी ऑर्डर की थी. जब उसने रोटी को फाड़ा, तो उसके अंदर से छिपकली की आंखें नजर आने लगीं. इस व्यक्ति की हैरत भरी प्रतिक्रिया कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

    यह वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इसमें दिखता है कि एक आदमी तंदूरी रोटी का टुकड़ा तोड़ता है और तभी उसमें से एक छोटी छिपकली निकलती है. इस सीन को देखकर न सिर्फ वह व्यक्ति बल्कि देखने वाले लाखों यूजर्स भी स्तब्ध रह गए. एक यूजर ने कमेंट किया, "अब ढाबे पर रोटी मंगाने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा, पता नहीं अंदर क्या निकले."

    अब तक इस वीडियो को 39 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी. किसी ने कहा, "भाई, रोटी के साथ फ्री में प्रोटीन भी मिल गया." वहीं कई लोगों ने इस घटना पर नाराजगी भी जताई और इन ढाबों की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, "ये बेहद घिनौना है. आखिर इन जगहों पर फूड सेफ्टी का क्या हाल है?"

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Rapout2.0 (@rapout2.0)

    खाने में इस तरह की चीजें मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है. 2023 में हैदराबाद में एक ग्राहक ने फूड डिलीवरी से मंगवाई गई बिरयानी में मरी हुई छिपकली पाई थी, जिससे लोगों में भारी रोष फैल गया था. इसी तरह 2019 में नागपुर के प्रसिद्ध हल्दीराम रेस्टोरेंट में सांभर के अंदर छिपकली मिलने पर इतना बवाल मचा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) को उस रेस्टोरेंट का किचन सील करना पड़ा.

    इन घटनाओं ने खासकर छोटे ढाबों और सस्ते भोजनालयों की सफाई और खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं. हालांकि ताजा वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन इसने एक बार फिर से होटल और ढाबों की स्वच्छता को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो कहां और क्या खा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: प्यार में ज़हर भी कबूल! कोबरा को Kiss करता दिखा लड़का, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश