Parliament : लोकसभा में रात दो बजे मणिपुर पर चर्चा, गृह मंत्री शाह ने रखा प्रस्ताव

भारत के संसदीय इतिहास में एक दुर्लभ पल आया, जब लोकसभा में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद, रात दो बजे संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सदन की कार्यवाही को जारी रखने की अपील की. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा. शाह ने कहा कि इस साल फरवरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से पेश वैधानिक संकल्प पर चर्चा की जाए.

Parliament : लोकसभा में रात दो बजे मणिपुर पर चर्चा, गृह मंत्री शाह ने रखा प्रस्ताव
Image Source: ANI

भारत के संसदीय इतिहास में एक दुर्लभ पल आया, जब लोकसभा में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद, रात दो बजे संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सदन की कार्यवाही को जारी रखने की अपील की. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा. शाह ने कहा कि इस साल फरवरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से पेश वैधानिक संकल्प पर चर्चा की जाए.

मणिपुर पर चर्चा: गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्ताव

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रस्तावित किया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के मुद्दे पर चर्चा की जाए. इस प्रस्ताव का उद्देश्य मणिपुर में हाल की सांप्रदायिक हिंसा और अशांति पर बात करना था. शाह ने 13 फरवरी को राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए वैधानिक संकल्प को मंजूरी देने की बात की, जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा की शुरुआत कराई.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान

लोकसभा में चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की. थरूर ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और सरकार से वहां की स्थितियों में सुधार की अपील की. उन्होंने कहा कि मणिपुर में तनावपूर्ण स्थिति और सांप्रदायिक हिंसा के कारण स्थानीय लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है, और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

पास हुआ वक्फ बिल 

वहीं लोकसभा में चली घंटों की कार्यवाही के बाद आज वक्फ बिल पेश किया गया है. पहले इसपर वोटिंग हुई फिर इसे पास किया गया. बता दें कि इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 232 वोट पड़े. वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी संशोधन को गिरा दिया गया. अब गुरुवार को बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. जहां इसपर चर्चा होने वाली है.