स्टूडेंट वीजा पर जा रहे मुस्लिम देश, लेकिन पढ़ने की जगह मांग रहे भीख, पाकिस्तानियों के नए धंधे का खुलासा

    मलेशिया में एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षा के नाम पर स्टूडेंट वीज़ा लेकर आए 80 विदेशी युवकों को भीख मांगते हुए पकड़ा गया है.

    Pakistanis are begging in Muslim countries on student visa
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    क्वालालंपुर: मलेशिया में एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षा के नाम पर स्टूडेंट वीज़ा लेकर आए 80 विदेशी युवकों को भीख मांगते हुए पकड़ा गया है. मलेशियाई पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर इन्हें हिरासत में लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि पकड़े गए लोगों में 77 युवक पाकिस्तान के नागरिक हैं, जबकि 3 की पहचान बांग्लादेशी मूल के रूप में हुई है.

    शिकायतें मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई

    स्थानीय लोगों की शिकायतों के अनुसार, कुछ विदेशी युवक सार्वजनिक स्थलों—जैसे कि चौराहों और बाजारों—पर भीख मांगने का काम कर रहे थे और कई बार आक्रामक व्यवहार भी कर रहे थे. इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और बड़ी संख्या में इन युवकों को पकड़ा.

    स्टूडेंट वीज़ा, लेकिन पढ़ाई से कोई वास्ता नहीं

    इन सभी युवकों ने मलेशिया में छात्र वीज़ा के ज़रिए प्रवेश लिया था. हालांकि, जांच में सामने आया कि ये न तो किसी कॉलेज में पढ़ रहे थे और न ही किसी शिक्षण संस्थान से जुड़े हुए थे. कुछ युवकों ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन जब दस्तावेज़ों की गहराई से जांच की गई, तो साफ हो गया कि उनका असल मकसद पढ़ाई नहीं था.

    कानूनी कार्रवाई और प्रत्यर्पण की तैयारी

    पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला वीज़ा की शर्तों के उल्लंघन से जुड़ा है और इसके तहत सभी 80 लोगों को डिपोर्ट किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके तहत इन्हें जल्द ही उनके मूल देशों में वापस भेजा जाएगा.

    पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

    यह कोई पहला मामला नहीं है जब विदेशी नागरिकों द्वारा वीज़ा का दुरुपयोग किया गया हो. इससे पहले सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों में भी पाकिस्तान से गए कुछ लोगों द्वारा धार्मिक या कामकाजी वीज़ा का इस्तेमाल कर भीख मांगने जैसी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायतें मिली थीं.

    सऊदी प्रशासन ने इस पर नाराज़गी जताते हुए वीज़ा नियमों को और कड़ा कर दिया था और पाकिस्तान सरकार को भी इस बारे में औपचारिक रूप से सूचित किया था.

    ये भी पढ़ें- स्मार्ट एक्शन की तैयारी में जुटी भारतीय सेना, AI, ड्रोन और सैटेलाइट से लैस होगा वॉर रूम, जानें प्लान